Yami Gautam Pregnancy: मां बनने वाली हैं यामी गौतम? सामने आ गई बेबी बंप की तस्वीरें, जानिए सच्चाई 

यामी गौतम इन दिनों हर जगह ट्रेंड कर रही हैं जिसकी एक नही बल्कि दो दो वजहें हैं, पहली वजह है की कुछ ही समय में यामी की आगामी फिल्म आर्टिकल 370 आने वाली है और दूसरी वजह है यूजर्स को उनके मां बनने की खबर लगना, अपने पति आदित्य धर के साथ उनकी बेबी बंप की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहीं हैं और लोगो को बधाई मिलनी भी शुरू हो गई ।

Yami Gautam Pregnancy Rumours

जल्द ही सिनेमा घरों में आपको यामी गौतम (Yami Gautam) की आगामी फिल्म आर्टिकल 370 देखने को मिलने वाली हैं, फिल्म के लिए यामी के घर वालो का उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है, इसी बीच उनके पति आदित्य धर के साथ उनकी वायरल तस्वीरों ने चर्चा गरम कर दी है ।

Yami Gautam Aditya Dhar Video

आर्टिकल 370 फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट के एलान के मौके पर मुंबई में यामी और आदित्य एक साथ देखे गए यामी ने पिंक कलर का सुंदर सा सूट पहना हुआ था वहीं निर्देशक आदित्य सफेद कुर्ता पजामा और ब्लू कलर की नेहरू जैकेट पहने दिखाती दिए इसी बीच यह वीडियो को instant bollywood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया तो दर्शकों ने कुछ ऐसा ढूंढ निकाला …

यामी गौतम प्रेगनेंट हैं 

वीडियो में यामी अपने दुपट्टे को कुछ अलग ढंग से पहने हुई दिखाई दे रही है जिससे कई लोगो ने कयास लगाए की शायद वह अपने बेबी बंप को छुपाने की कोशिश कर रहीं है, ऐसे में कई लोगो ने उन्हें कॉमेंट सेक्शन में ही बधाई दी जिससे यह देखते देखते खबर बन गई, हालांकि अभी तक यामी ने इसके बारे में कुछ नही कहा है । आपको बता दें की यामी और आदित्य की मुलाकात उड़ी फिल्म के सेट पर हुई थी जिसके बाद दोनो ने शादी रचाई जिसको लगभग 3 वर्ष बीत चुके हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top