Xiaomi Mix Fold 3 जल्द ही भारत में लांच के साथ ही फोल्ड फोन की दुनिया में कंपीटीशन तेज करने वाला है, अभी तक आपने सैमसंग और मोटोरोला के फोल्डिंग फोन देखे होंगे, यह एक अलग डिजाइन और लुक के साथ और बेहतर अनुभव देने के लिए तैयार है ।
Xiaomi Mix Fold 3 Launch Date in India
एक नया स्मार्टफोन जो आने से पहले ही बहुत से लोगो का पसंदीदा बन गया है, यह लुक्स और बिल्ड डिजाइन में बेस्ट होने वाला है, पीछे Xiaomi की ब्रांडिंग की गई है जो काफी आकर्षक लगती है इसे 2 रंगो में ब्लैक और गोल्डन में लॉन्च किया जायेगा, इसे 02 मई 2024 को भारत में लॉन्च किया जाने वाला है ।
Xiaomi Mix Fold 3 Display
फोल्ड फोन के साथ ही इसमें एक बड़ी डिस्प्ले जो अभी तक किसी दूसरे स्मार्टफोन में नहीं मिल रही है वह आपको इसमें मिलेगी, फोल्ड होने के बावजूद इसमें क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है, इसमें आपको 8.03 इंच की बड़ी साइज की डिस्प्ले 360 PPI ओलेड प्लस स्क्रीन है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Also Read: IQOO 12 Pro में मिलेगी 16GB रैम और 120W चार्जर इस दिन होगा लॉन्च
Xiaomi Mix Fold 3 Camera
4 पहली बार एक फोल्ड फोन में जिस फीचर्स के आपने इंतजार किए है लगभग वह सभी आपको इसमें मिल जायेंगे, यह फोन 4 कैमरे वाला स्मार्टफोन है, में कैमरा 50मेगा पिक्सल का रहेगा और साथ में वाइड एंगल, अल्ट्रा वाइड एंगल के लिए 3 अन्य कैमरे भी है जिनमे 12MP+10MP+10MP के नंबर्स मिल रहें हैं, साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट की डिजाइन भी काफी शानदार लुक दे रही है, इसका फ्रंट कैमरा भी 20 मेगा पिक्सल की क्वालिटी का होने वाला है ।
Xiaomi Mix Fold 3 Specifications
यह स्मार्टफोन एक प्रीमियम रेंज में आने वाला टॉप क्लास फोन होने वाला है जिसकी वजह से इसकी परफॉर्मेंस का भी बहुत अच्छे से ध्यान रखा गया है, इसके अंदर आपको स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 चिपसेट है, इसमें 12GB रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज है, इसको बढ़ाने का कोई विकल्प नहीं दिया गया है । इसमें वायरलेस चार्जिंग और ओटीजी सपोर्ट फंक्शन भी उपलब्ध है, फिंगरप्रिंट और अन्य जरूरी सेंसर्स भी इसमें मिलते हैं।
Xiaomi Mix Fold 3 Battery & Charger
एक फोल्ड फोन में सबसे ज्यादा जिस चीज की जरूरत लोगो को महसूस हो रही थी वह है इसकी बैटरी, इसलिए इसमें 4800 mAh की बैटरी है, इसी के साथ एक नया फीचर जो आपको सिर्फ इस स्मार्टफोन में मिलेगा वह है इसका क्विक चार्जिंग 4.0 यह सॉफ्टवेयर को ऑप्टिमाइज करके बनाया गया है जो फास्ट चार्जिंग की स्पीड को कई गुना तेज कर देता है, इसे 100% चार्ज होने में 40 मिनट लगते हैं । इसका चार्जर 67W का है ।
Xiaomi Mix Fold 3 Price in India
Xiaomi की तरफ से अभी फिलहाल के लिए सिर्फ फीचर्स और लुक्स के लिए ही आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई है, यह कितने में मिलेगा इसके लिए एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है की इसकी कीमत ₹103,690 हो सकती है ।