Threads an Instagram app ने ट्विटर सामने एक बड़ी चुनौती लाते हुए खुद का एक नया ऐप लॉन्च कर दिया है, इस एप का नाम थ्रेड रखा गया है, लंबे समय से लोग ट्विटर को छोड़ना चाह रहे थे लेकिन उनके सामने कोई उससे बेहतर विकल्प न होने के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे थे इंस्टाग्राम के इस नए ऐप के लॉन्च होते ही लोग तेजी से इसे डाउनलोड करने लगे हैं मात्र 4 घंटे में 50 लाख से अधिक लोगों ने इसे प्ले स्टोर और एप्पल के एप स्टोर से डाउनलोड किया इसके बारे में पूरी जानकारी आज हम देने वाले हैं ।
What is Threads app
थ्रेड्स एप क्या है? यह प्रश्न अभी इंटरनेट पर बहुत तेजी से ट्रेंड कर रहा है, Elon Musk के ट्विटर के मालिक बनने के साथ ही इसकी नींव भी पड़ गई थी। ट्विटर को जब से एलोन मस्क ने खरीद है वह इसमें तेजी से बदलाव करते रहें है कभी कंपनी के सीईओ को हटा देना हो या ट्विटर एप ब्लू टिक का सब्सक्रिप्शन चालू करने जैसे एप में कई बड़े बदलाव लाने हो इतनी जल्दी जल्दी एक ऐप में इतने सारे बदलावों ने यूजर्स को शायद परेशान कर दिया और लोग ट्विटर का एक प्रतिद्वंदी तलाश करने लगे, फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने इस मौके को देखते हुए एक नया ऐप बनाया और उसे अब लॉन्च भी कर दिया ।
Threads app login
इस नए ऐप का नाम Threads an Instagram app रखा गया है ऐसा इसलिए क्योंकि इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको कोई अलग से अकाउंट नहीं बनाना होता है आप अपनी इंस्टाग्राम आईडी से इसमें लोगों करके अपने फॉलोअर्स और फॉलोइंग को भी sync कर सकतें है ।
कैसे काम करेगा यह एप
यह एप बिलकुल ट्विटर की तरह ही काम करता है इसमें आप ट्विटर की तरह से कुछ भी फोटो वीडियो या टेक्स्ट के रूप में अपलोड कर सकतें है जिसे Thread नाम दिया गया है, खास बात यह है की इसमें आपको ब्लू टिक अलग से नही लेना पड़ता अगर आपने इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लिया हुआ है तो वह इधर भी दिखाई देगा ।