What is bgmi in India
BGMI एक बैटल रॉयल गेम है जिसमे कंप्यूटर आधारित एक दुनिया में 100 लोगों को एक साथ उतारा जाता है, जिसमे खिलाड़ी चाहे तो वह सिंगल, डुओ या स्क्वाड में टीम बना कर गेम खेल सकते हैं, प्लेन से लैंड करने के बाद सभी खिलाड़ियों को सबसे पहले अपने लिए कुछ बंदूके और हेल्थ कोट इक्कठा करनी होती है जिससे की वह गेम में आखरी तक बने रहें, खेल में आखिरी तक बने रहने के लिए प्रत्येक खिलाड़ी को बेहद ध्यान से खेलना होता है और सामने वाले खिलाड़ी को मारना होता है, आखिर तक खेल में बने रहने वाले को चिकन डिनर मिलता है जो की खेल जितने को सेलिब्रेट करने का एक नाम भर है ।
Why BGMI banned in India – Why BGMI removed from play store
BGMI सबसे पहले भारत में PUBG नाम से आया था जिसको भारत में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता था, लोगों की इस खेल के प्रति दीवानगी इतनी थी की गेम डेवलपर्स को इस गेम को खेलने की लिमिट लगानी पड़ी थी जिसके बाद कोई भी इसे एक दिन में 6 घंटे से ज्यादा नहीं खेल सकता था ।
कोरोना काल में भारत सरकार ने चीन के प्रति कड़ा रुख दिखाते हुए चीन की तरफ से भारत में चल रहे कई एप्स को बैन किया था जो भारत के यूजर्स का डाटा विदेश में भेज रहे थे जिसमे से एक PUBG भी था ।
Also Read – Whatsapp Bug news – इस ट्रिक से जल्दी Hack करो Whatsapp इससे पहले की…
PUBG के बैन होने के बाद से डेवलपर्स ने इसका ध्यान दिया और गेम का सर्वर चीन से बाहर लगाया तब यह गेम Battle Ground Mobile India नाम से लॉन्च हुआ लेकिन फिर भारत सरकार ने BGMI को निर्देशित किया की भारत में व्यापार करने के लिए भारतीय यूजर्स की जानकारी को आप बाहर नहीं भेज सकते इस वजह से इसे एक बार और बैन होना पड़ा।
BGMI release date 2023
हालांकि 27 मई 2023 (BGMI unban date) को यह फिर से एक बार भारत सरकार के सभी निर्देशों का पालन करते हुए लॉन्च कर दिया गया, लॉन्च के 2 दिन बाद 29 मई से यह लोगो के बीच खेलने के लिए चालू कर दिया गया ।
How to download bgmi after ban
BGMI Unban date release होने के बाद मेकर्स ने यह कहा था की 27 मई 2023 से सभी लोग BGMI Preload कर पाएंगे, हालांकि Preload करने के बाद भी इसे खेलने के लिए चालू नहीं किया गया था BGMI Unban Date के साथ ही डेवलपर्स ने यह बताया था की BGMI download करने के बाद 29 मई 2023 से सभी लोग इसे खेल पाएंगे ।
Also Read – सेंगोल क्या है हिंदी में, what is Sengol in Hindi
How to unfriend in bgmi
BGMI unfriend करना हो या How to Block someone in BGMI इसके लिए सबसे पहले आपको अपने गेम को चालू करना होगा, जिसके बाद बाई और ऊपर की साइड आपको फ्रेंड लिस्ट दिख जायेगी, उसमे से आपको जिसे भी unfriend in BGMI या फिर block someone in BGMI करना हो उसके लिए आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट पर क्लिक करना होगा उसके बाद 3 डॉट्स पर क्लिक करने पर डिलीट कर ऑप्शन सामने आएगा जिसके बाद आप जिस भी व्यक्ति को फ्रेंड लिस्ट से बाहर करना हो उसके सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं
बाई और ऊपर की साइड आपको फ्रेंड लिस्ट दिख जायेगी
3 डॉट्स पर क्लिक करने पर डिलीट कर ऑप्शन सामने आएगा
जिसके बाद आप जिस भी व्यक्ति को फ्रेंड लिस्ट से बाहर करना हो उसके सेलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं
How to change name in bgmi
BGMI गेम में अपना नाम बदलने के लिए आपको एक रिनेम कार्ड की जरूरत होती है उसके बिना आपको सिर्फ एक बार नाम बदलने का मौका मिलता है जब आप अपनी प्रोफाइल बना रहें होते है ।
How to get rename card in BGMI
BGMI rename card लेने के लिए कई तरीके है जिसमे से आप अच्छी तरह से खेल कर रिवार्ड के रूप में रिनेम कार्ड जीत सकते है और दूसरा तरीका है अगर आपने BGMI Elite pass लिया है तो उसमे भी आपको लेवल पूरे करने पर अलग अलग लेवल पर रिनेम कार्ड मिलता रहता है ।
How to update bgmi after ban
BGMI launch होने के बाद से यह प्ले स्टोर पर उपलब्ध करा दिया गया है हालांकि अगर आप पहले से VPN के सहारे यह गेम खेल रहे थे तो अब आप प्ले स्टोर से इसे सीधे अपडेट कर सकते हैं।
How to purchase uc in bgmi
BGMI UC purchase करने के लिए आपको अपने BGMI ऐप में लॉगिन करना होगा जिसके बाद आप दाहिनी ऊपर की ओर दिख रहे UC वाले आइकन पर क्लिक करेंगे और आपको कितनी UC खरीदनी है आप सीधे वही से तय करके पेमेंट करेंगे उसके बाद आपके BGMI एकाउंट में UC जोड़ दी जाएंगी ।
Who is best bgmi player in India
PUBG launch होने के बाद यूट्यूब पर बहुत से प्लेयर्स अपनी गेमिंग स्किल्स दिखाने के लिए आ गए थे जिनको लोगो ने बहुत प्यार दिया, कुछ famous BGMI player के नाम अगर लिए जाए तो उसने Dynamo, Mortal, Gariboo, Carryminati आदि शामिल है इन्होंने pubg के प्रति दीवानगी लोगो ने बहुत बढ़ा दी थी ।
Also Read – Veer Savarkar biography in Hindi वीर सावरकर का जीवन परिचय