Vivo Y36 5G पर 32% छूट, देगा कम कीमत में तगड़ा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी फीचर्स और जानिए कहां से खरीदें 

Vivo Y36 5G

वीवो कंपनी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए वो ने एक नया स्मार्टफोन हाल ही में लॉन्च किया था जिस पर इस समय अमेजॉन पर 32% तक की छूट का ऑफर मिल रहा है इस फोन में 90 है चुका डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh बैटरी है, जानिए इसके सभी फीचर्स के बारे में ।

Vivo Y36 5G डिस्प्ले और कैमरा

यह फोन 6.64 इंच की बड़ी डिस्पले साइज में आईपीएस एलसीडी पैनल देता है इसकी पिक्सल डेंसिटी 395PPI की है इस स्क्रीन पर 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, यहां पावरफुल 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है और बैक कैमरे में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा भी है ।

Vivo Y36 Specifications

Vivo Y36 5G फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट के साथ ऑक्टा कोई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है फोन में 8GB की रैम है और 128GB इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है इसके स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है फोन की बैटरी 5000mAh की है जिसमें वीवो का फ्लैश चार्जिंग फीचर भी मिलता है इसका 44 वाट का चार्जर इस फोन को 15 मिनट पर 30% तक चार्ज कर देता है ।

FeatureDetails
ModelVivo Y36
Display6.64-inch IPS LCD, 90Hz refresh rate, 395PPI
Front Camera16 MP
Rear Cameras50 MP (Main) + 2 MP (Depth Sensor)
ProcessorSnapdragon 680 Octa-core
RAM8GB
Storage128GB (Expandable up to 1TB)
Battery5000mAh, Flash Charging (44W)
Charging Time30% in 15 minutes
Operating SystemNot specified
ColorsBlack, Golden
PriceDiscounted Price on Amazon: ₹14,999
Vivo Y36 Specifications

Vivo Y36 5G प्राइस

इसे लॉन्च हुए कुछ समय बीत चुका है इसलिए अभी अमेजॉन पर इसको डिस्काउंट प्राइस पर बेचा जा रहा है, अमेजॉन ने Vivo Y36 पर 32% डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत को 14,999 तक कम किया है । इसमें ब्लैक और गोल्डन रंग के विकल्प भी मिल जाते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top