वीवो जल्द लॉन्च करेगा Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन 16GB रैम और मिलेगा 108MP कैमरा जानिए लॉन्च की तारीख, कीमत और सभी फीचर्स

Vivo Y200e 5G Launch Date स्मार्टफोन को गीकबेंच और ब्लूटूथ की वेबसाइट्स पर देखा गया है जिससे यह इशारा मिलता है की जल्द ही इसके लॉन्च की घड़ी आने वाली है और भारतीय स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक और खिलाड़ी शामिल होने वाला है इसे फरवरी के अंत में लॉन्च किया जायेगा। जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में ।

Vivo Y200e 5G 

वीवो का लेटेस्ट स्मार्टफोन को गीकबेंच रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट्स पर देखा गया है, यह फोन वीवो के पिछले लॉन्च डिवाइस Y200 का अगला वर्जन होने वाला है, इस डिवाइस को V2336 मॉडल नम्बर दिया गया है, इसी के साथ यह ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर भी देखा गया है, इसके संभावित फीचर्स की जानकारी के लिए आगे पढ़ें। 

Vivo Y200e 5G Launch Date

Vivo Y200e 5G Specifications

फोन की परफॉर्मेंस से बात को शुरू करते हुए जानिए की इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 4 जेन 2 चिपसेट दिया जा रहा है ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ में यहां 8GB+8GB की रैम और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज होगी और खास बात है की इसकी स्टोरेज को 2TB तक मेमोरी कार्ड लगा कर बढ़ाया जा सकेगा । 

Vivo Y200e 5G Launch Date

44W टाइप सी फास्ट चार्जिंग चार्जर के साथ इसके 5000 mAh बैटरी है जिसे 1 घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज करने का दावा कई वेबसाइट्स में किया गया है, Vivo Y100e फोन में 108MP का दमदार कैमरा है और सेल्फी कैमरा भी 16MP का है, इसमें 6.67 इंच पंच होल डिस्प्ले है जिसके रिफ्रेश रेट 120Hz है । इसमें funtouch OS 14 version के साथ में एंड्रॉयड 14 वर्जन का इस्तेमाल देखने को मिलेगा ।

Vivo Y200e 5G Launch Date

Vivo Y200e 5G Price 

अभी तक वीवो ने इसके लॉन्च और कीमत का खुलासा नहीं किया है, जल्द ही इसके बारे में आधिकारिक पुष्टि मिल सकती है कई रिपोर्ट्स में इसे भारत में 22,990 रुपए में लॉन्च होना बताया जा रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top