Vivo Y100i 5G के लुक्स सामने आ गए हैं, यह फोन स्मार्टफोन की दुनिया को बदल के रख देने वाला है, इसे सबसे किफायती स्मार्टफोन बोला जाए तो गलत नहीं होगा अभी के समय Moto G54 5G में आपने काम दाम में जबरदस्त फीचर्स देखे था लेकिन यह फोन उसी प्राइस रेंज में आते हुए और भी ज्यादा फीचर्स देने वाला है, इसमें 12GB रैम 512GB स्टोरेज जैसे परफॉर्मेंस से भरपूर सुविधाएं हैं आइए जानते है इसके बारे में ।
Vivo Y100i 5G Release Date in India
इसके लॉन्च के विषय में अभी आधिकारिक रूप से कुछ साफ नहीं किया गया है, लेकिन अटकलें है की इसे 19 जून 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा, इसे चीन में पहले लॉन्च किया जायेगा जिसके बाद यह भारत में लॉन्च होगा ।
Vivo Y100i 5G Display
यह एक पंच होल डिस्प्ले है, साइड से कम बेजल्स इसको देखने में भूत शानदार लुक देते हैं, इस फोन में आपको 6.64 इंच की बड़ी साइज की डिस्प्ले है, इसकी पिक्सल डेंसिटी 395 PPI है यह पूरी तरह से IPS LCD पैनल होगा जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।
Vivo Y100i 5G Camera
कुछ कुछ आईफोन जैसी फील देने के साथ ही इसकी कैमरा डिजाइन भी आईफोन से प्रेरित हुई लगती है, इस फोन ने ड्यूल कैमरा सेटअप है 50MP+2MP कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश और फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा है ।
Vivo Y100i 5G Specifications
परफॉर्मेंस के मामले में इसे जबरदस्त कहा जायेगा, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 12GB के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है यह नॉन एक्सपेंडेबल है यानी इसको बढ़ा नही जा सकता है । इसे वाटरप्रूफिंग की रेटिंग IP54 प्राप्त है, फिंगरप्रिंट के अलावा भी कई सेंसर दिए गए है, बात करें इसकी बैटरी और चार्जर की तो यहां आप 5000 mAh बैटरी पाएंगे इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर और टाइप सी पोर्ट भी उपलब्ध है 44W के चार्जर से इसको तेजी से चार्ज कर सकतें हैं ।
Vivo Y100i 5G Price in India
Vivo ने अभी इस फोन के कीमत के विषय में कोई सूचना जारी नहीं की है, टेक्नोलॉजी विशेषज्ञ और तमाम टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स की माने की इसे ₹18,890 रुपए में भारत में लॉन्च किया जायेगा जिसके बाद इसकी कीमत ऊपर नीचे हो सकती है ।