Vivo Y100 5G Launched
वीवो की नई Y series के स्मार्टफोन हाल ही में काफी पसंद किए जा रहें है, इसके डिजाइन बिल्ड और फीचर्स में यह एक बेहतर डिवाइस साबित हो सकता है, इसमें 64MP कैमरा 4500mAh बैटरी के अलावा एमोलेड डिस्प्ले आदि कई सारी सुविधाएं है जो ग्राहकों को काफी फायदा मिल जाता है, इसकी कीमत और सभी फीचर्स की जानकारी जानिए ।
Vivo Y100 5G Display & Camera
यह फोन एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट है और इसका साइज 6.83 इंच है और 413 PPI डेंसिटी है, डिस्प्ले में पंच होल स्टाइल में फ्रंट कैमरा 16MP का है और बैक कैमरे की बात की जाए तो यहां 3 कैमरे 64MP प्राइमरी कैमरा 2MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर है जिसके साथ एक ब्राइट एलईडी फ्लैश भी है ।
Vivo Y100 5G Battery & Features
इस फोन में 4500 mAh बैटरी है जिसके साथ में फ्लैश चार्जिंग टाइप सी पोर्ट वाला चार्जर है जिससे इसे 30 मिनट में 60% तक चार्ज किया जा सकता है, इसका चार्जर 44W है, प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB storage विकल्प मिलता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Model | Vivo Y100 5G |
Display | 6.83-inch AMOLED, 90Hz Refresh Rate |
Camera | Front: 16MP Punch-hole Style, Rear: 64MP Primary, 2MP Ultra Wide, 2MP Depth Sensor |
Processor | MediaTek Dimensity 900 Octa-core |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB |
Battery | 4500 mAh |
Charging | 44W Flash Charging, Type-C port |
Operating System | Not specified |
Other Features | Blue, Black, Gold color options |
Price in India | ₹21,990 (Discounts available on various websites) |
Vivo Y100 5G Price in India
बेहतरीन फीचर्स के साथ यह डिवाइस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड 3 अलग अलग रंगो में आता है, यह भारत में लॉन्च हो चुका है और इस पर अलग अलग वेबसाइट्स पर काफी डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, अभी इसकी कीमत 21,990 रुपए फ्लिपकार्ट पर है ।