Vivo V30 5G Launch Date कुछ समय पहले वीवो ने चीन में अपनी Vivo S18 series लॉन्च की थी जिसके बाद उसी स्मार्टफोन को रिब्रैंड करके अब पूरी दुनिया भर में लॉन्च कर दिया गया है बड़ी बात है की लॉन्च के बाद भी उसे खरीदने के लिए अभी ग्राहकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है इसे 30 से भी ज्यादा मार्केट प्लेस पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
Vivo V30 5G
इस फोन को भारत में बिक्री के लिए कब लॉन्च किया जायेगा इसके संबंध में कोई खबर सामने नही आई है लेकिन फिलिपींस की एक वेबसाइट पर इससे संबंधी काफी जानकारी उपलब्ध करा दी गई है जिससे साफ है की जल्द ही इसे वैश्विक मार्केट में लाया जाना है, वेबसाइट में बताया गया है की यह 2 मॉडल Vivo V30 और Vivo V30 Pro के नाम से लाया जाएगा जिसमे 12GB तक की बड़ी रैम की सुविधा होगी ।
Vivo V30 5G स्पेसिफिकेशन
इस फोन में सीधे एंड्रॉयड 14 वर्जन इंस्टॉल हो कर आएगा इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 3 होगा फोन में 8GB की रैम के साथ एक्स्ट्रा वर्चुअल रैम होने की बात सामने आई है जिसके साथ में 256GB स्टोरेज होने वाली है । फोन में 5000 mAh बैटरी और 20 मिनट में 80% चार्ज कर देने वाला 80W का चार्जर भी होगा ।
Feature | Specification |
---|---|
Vivo V30 5G Launch Date | Recently launched globally, initially in China as part of Vivo S18 series, rebranded for worldwide release |
Availability in India | Launch date for India not specified, but expected soon after global release |
Models | Vivo V30 and Vivo V30 Pro |
RAM | Up to 12GB |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 |
Storage | 256GB internal storage |
Virtual RAM | Extra virtual RAM with 8GB physical RAM |
Battery | 5000mAh with 80W charger, charges 80% in 20 minutes |
Display | 6.8-inch 120Hz refresh rate AMOLED display |
Camera | Front: 50MP selfie camera, Rear: 50MP main camera, 2MP sensor |
Design | Curved design, slim build |
Operating System | Android 14 |
Expected Price in India | Estimated to be below 30,000 INR |
इस फोन का डिस्प्ले 6.8 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड डिस्प्ले होगा जिसमे पंच होल 50MP सेल्फी कैमरा और 50MP बैक कैमरे के साथ 2MP सेंसर भी है । फोन की डिजाइन कोनो पर कर्व की है और पतले बिल्ड की वजह से यह अपनी ओर ध्यान खींचने वाला स्मार्टफोन है ।
Vivo V30 5G भारत में कीमत कितनी होगी
जल्द ही इसके बारे में वीवो की तरफ से Vivo V30 5G Price की अधिक जानकारी सामने की जाएगी अभी तमाम टेक वेबसाइट्स के मुताबिक इसकी कीमत भारत में 30,000 से कम होगी ऐसा पता लग रहा है ।