Vivo T2x 5G फोन काफी समय तक खबरों में रह चुका है, वजह है इसके चमकने वाला बैक पैनल, एकदम से नजरों में आ जाने वाला यह डिजाइन वीवो ने नए एक्सपेरिमेंट की तरह लॉन्च किया था साथ ही डिवाइस 5G होने की वजह से बहुत बिका भी था, इस फोन में 8GB तक की रैम मिलती है और वीवो का जबरदस्त कैमरा के साथ बड़ी बैटरी जो की इस फोन को खास बनाते हैं जानिए इसे जुड़ी जानकारी ।
Vivo T2x 5G Display & Camera
यह फोन अपने साथ 6.58 इंच की स्क्रीन लेकर आता है, 60Hz का रिफ्रेश रेट है और 401 पिक्सल डेंसिटी के साथ में इस फोन में 50MP और 2MP के 2 कैमरे भी हैं इसकी एलईडी फ्लैश लाइट के साथ रात ने तस्वीरें खींचना आसान होगा, फ्रंट फेसिंग कैमरा 8MP का है ।
Vivo T2x 5G के फीचर्स है दमदार
इस फोन में 3 रैम के विकल्प मिलते हैं जिसमे 4GB, 6GB और 8GB तीनों में ही 128GB की स्टोरेज रहेगी, इसका प्रोसेसर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 का है, और 5000 mAh की बड़ी बैटरी वाले फोन के साथ में 18W का फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर भी है, इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर है और ओटीजी सपोर्ट भी मिलता है। यह फोन 3 कलर ब्लैक, ब्लू और गोल्डन कलर में मिलता है ।
Feature | Details |
---|---|
Model | Vivo T2x 5G |
Display | 6.58-inch, 60Hz refresh rate, 401 PPI |
Front Camera | 8 MP |
Rear Cameras | 50 MP (Main) + 2 MP (Depth Sensor) |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
RAM Options | 4GB, 6GB, 8GB |
Storage | 128GB |
Battery | 5000mAh, 18W Fast Charging |
Security | Side-mounted Fingerprint Sensor, OTG Support |
Colors | Black, Blue, Golden |
Discount | 33% discount on Flipkart |
Additional Offers | Extra 5-10% discount on select bank cards |
Vivo T2x 5G की कीमत में 33% डिस्काउंट
वीवो का यह फोन काफी ज्यादा लोगो ने पसंद किया और भरी संख्या में खरीदारी की गई है, इसकी सेल को बढ़ाने के लिए अब इस पर फ्लिपकार्ट में 33% डिस्काउंट दिया जा रहा है, अलग अलग बैंक के कार्ड्स पर 5 से 10% तक एक्स्ट्रा डिस्काउंट का लाभ लिया जा सकता है ।