Vivo S18 Series के साथ स्मार्टफोन के बड़े ब्रांड Vivo ने एक और सीरीज लॉन्च कर दी, बेहतरीन कलर्स अपडेटेड डिजाइन कैमरा और धांसू परफॉर्मेंस के साथ यह सीरीज अपने साथ 3 नए स्मार्टफोन ले कर आई है इसमें Vivo S18, Vivo S18 Pro और Vivo S18E शामिल हैं । यह फिलहाल के लिए चीन में लॉन्च किए गए है जल्द ही इन्हें वैश्विक बाजार में भी लाने की तैयारी कर ली गई है, आपको नए साल के मौके पर यह खरीदने को उपलब्ध हो सकते है ।
Vivo S18 Pro Launch Date in India
यह तीनों स्मार्टफोन अभी चीन में लॉन्च कर दिए गए हैं, जनवरी में इसे ऑनलाइन बिक्री के लिए निकाल दिया जायेगा, इसे वैश्विक बाजार में लॉन्च करने से जुड़ी खबर है की इसकी Vivo V30 के नाम से लाया जाएगा, भारत में इसके लॉन्च से जुड़ी खबरें है की 30 मई 2024 को इसे लाने की तैयारी की गई है ।
Vivo S18 Pro Display
इस सीरीज के 2 स्मार्टफोन S18 और S18 Pro में एक जैसा डिस्प्ले होगा यह साइज में 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन होगा, 20:9 का एस्पेक्ट रेश्यो, 2800×1260 पिक्सल का रेजोल्यूशन 120Hz रिफ्रेश रेट और सबसे खास 2800 निट्स की ब्राइटनेस इसके डिस्प्ले की खास बात रहने वाली हैं ।
Vivo S18 Pro Camera
लुक्स और बिल्ड क्वॉलिटी के मामले में इस बार यह फोन सभी का दिल जीत लेने वाला है, कैमरा बंप की डिजाइन देखते ही बनती है, यहां कैमरे के लिए 2 चौकोर बॉक्स बनाए गए है एक में सभी जरूरी कैमरा सेंसर्स और दूसरे ने फ्लैशलाइट, रिल्स और यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए रिंग लाइट भी इसमें दिया गया है कैमरा में 50MP IMX 920 मेन कैमरा, 50MP Samsung JN1 अल्ट्रावाइड लेंस और 12MP IMX 663 टेलीफोटो सेंसर दिए गए हैं, सेल्फी कैमरा भी सबसे पावरफुल 50MP का होगा ।
Vivo S18 Pro Specifications
इसकी शुरुआत ही एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट वर्जन 14 पर ओरिजिन ओएस 4 पर लाया गया है, इसके अलावा इसमें डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर, NFC जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे । यह फोन 80W के चार्जर और टाइप सी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, यहां 5000 mAh बैटरी है जो 25 मिनट में 100% चार्ज हो जाता है ।
Vivo S18 Pro Price in India
3 कलर और 3 मॉडल्स में आने वाला यह डिवाइस अलग अलग कीमतों पर आया है, Vivo S18 Pro भी दो अलग अलग वेरिएंट में है, इसमें 12GB+256GB स्टोरेज वाला 3199 चीनी यूआन यानी भारतीय ₹37,700 और 16GB+256GB ₹38,090 में उपलब्ध है।