Vibrant Villages Programme बदलेगी गांव से शकल भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला पलायन को देखते हुए गांव में मिलेगा रोजगार और विकास का मौका

Vibrant Villages Programme: भारत में कही बॉर्डर से जुड़े गांव में आज भारी मात्रा में पलायन हो रहा है लोग अच्छी व्यवस्था अच्छी स्कूल अच्छे कॉलेज और अच्छी सड़क के लिए शहरों की और पलायन कर रहे हैं जैसे शहरों में काफी जनसंख्या बढ़ती जा रही है और गांव में गांव के गांव और खेत के खेत खाली होते जा रहे हैं।

जिससे खेती करने वाले और देश के अन्न दाता कम होते जा रहे हैं जो कि देश के लिए एक बड़े खतरे का निशान है इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार जीवंत ग्राम कार्यक्रम लेकर आई है जिसकी सीमा से जुड़े और अन्य गांव जहां की व्यवस्था उतनी अच्छी नहीं है उन्हें व्यवस्थित करके वहां अच्छे कॉलेज अच्छे स्कूल और अच्छी सड़क बनाई जा सके ताकि गांव में पलायन को रोका  जा सके और भारत की जनसंख्या को अच्छे तरीके से संभाला जा सके।

Vibrant Village programme से आम जनता को मिलेगा फायदा

वाइब्रेंट ग्राम कार्यक्रम भारत सरकार द्वार 2022-23 से 2024 -25 तक के लिए स्वीकृति दीया गया है ये योजना भारत सरकार द्वार चलायी जाती है योजना का मूल उद्देश्य है कि गांव में हो रहे पलायन को रोका जा सके और गांव में शुद्ध पानी की व्यवस्था कॉलेज की व्यवस्था स्कूल सड़क हॉस्पिटल और छोटे-मोटी उद्योग के स्थापना की जाए ताकि गांव से पलायन को रोका जा सके और गांव में रह रहे आम जनता का जीवन बेहतर बनाया जा सके।

Vibrant Villages Programme

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम( vibrant village programme ) से मिलेंगे काई गांव को नई सुविधाएं

भारत सरकार द्वारा vibrant village(गांव )कार्यक्रम के अंतरगत 19 जिलों को लिया गया है जिसमें से 46 बॉर्डर ब्लॉक भारत सरकार द्वार सुनिश्चित किए गए हैं अभी यह योजना मात्रा चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में चलई जा रही है यह योजना उत्तरी और उत्तर पूर्वी इलाकों से शुरू की गई है योजना के पहले पेज में 663 गांव को सेलेक्ट किया गया है और इनमें 663 गांव में हॉस्पिटल स्कूल आदि योजनाओं का शुभारंभ भारत सरकार द्वारा किया जाएगा.

जीवंत ग्राम कार्यक्रम(vibrant village programme) से गांव को मिलेंगी यह नई सुविधाएं

भारत सरकार ने जीवंत गांव कार्यक्रम (vibrant village program)के अंतरगत गांव में विकास पर काफी फोकस किया है भारत सरकार द्वारा गांव में नई स्कूल, नई कॉलेज और नई सड़क बनाने पर काफी फोकस किया गया है जिसमें आम लोगों को भी रोजगार मिलेगा और गांव के कनेक्टिवेट शहरों से बनी रहेगी जिसे आम जनमानस को अपना जीवन जीने में सहायता मिलेगी।

वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम (vibrant village program) के अंतरगत गांव में भारत सरकार द्वार कौशल कार्यक्रम भी चलाएंगे और नव युवाओं को भी उद्यमिता कौशल सिखाएंगे इनमें कौशल के माध्यम से वे अपना जीवन बेहतर बना पाएंगे और अपनी मनचाही जगह पर नौकरी पा पाएंगे.

वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम( vibrant village program) के अंतरगत गांव में भारत सरकार पर्यटन को काफी प्रमोट करना चाह रही है।इस से गाव की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और भारत की भी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी भारत के गांव अपने आप में बहुत ही सुंदर और आदित्य होते हैं लेकिन इनमें गांव में सब अच्छी सड़क और अच्छी सुविधा न होने के कारण गांव में कोई नहीं आता। पर भारत सरकार इन सुविधाओं में सुधार करके इन्हें गांव को बेहतर बनाने और पर्यटन खेल बनाने के लिए हर प्रयास कर रही है इसे गांव में राह बनाए रखें लोग रोजगार के लिए तो मौका मिलेगा ही उन्हें नए लोगों से नई चीजें सीखने का भी काफी अच्छा मौका मिलेगा।

भारत सरकार द्वारा गांव में जिला मुख्यालय भी बनाया जाएगा जो कि सीधा गांव से संपर्क में रहेगा और गांव की सभी समस्याएं और सुविधाएं पर ध्यान भी रखेगा।

Vibrant Villages Programme

निष्कर्ष

Bharat सरकार अपने गाँव को बेहतर से बहुत अच्छा बनाने के लिए काफी प्रयास कर रही है और इन नई योजनाओं से गांव में रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और जो युवा बहार जाकर अपने मन चाहे कॉलेज में अपनी स्किल को नहीं बना पाए हैं उनके लिए भी भारत सरकार कौशल विकास कार्यक्रम गांव में लेकर आई है। जिससे गांव का अच्छे से विकास हो सके और भारत और सभी ऐसे क्षेत्र जो कहीं ना कहीं शहरों के बीच खो गए हैं उन्हें अपनी एक नई पहचान मिल सके।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top