पैसे से कमजोर लोग अक्सर दूसरो के पास जा कर अपनी रोजी रोटी कमाने का अवसर ढूंढते हैं, खुद का व्यवसाय शुरू करने के बारे में वह सोचते तक नहीं ऐसा इसलिए क्योंकि खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए चाहिए खूब सारा पैसा, लेकिन आज के जमाने में ऐसा नहीं है किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए जितना धन चाहिए वह कोई भी व्यक्ति आसानी से एक या दो महीने की अपनी कमाई लगा कर इक्कठा कर सकता है ।
अपनी गरीबी को दूर करने के लिए बेरोजगार या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के अंतर्गत काम करने से अच्छा है खुद का व्यवसाय चालू करें और अपने मन मुताबिक कमाई करें इसलिए आज हम आपको बताने जा रहें है एक सरल बिजनेस आइडिया के बारे में जो आपको अच्छी कमाई देगा और आप अपने समय के मुताबिक अपने घर और व्यवसाय को अच्छे से समय दे पाएंगे ।
सब्जी लगाने का व्यवसाय
सब्जी लगाने का व्यवसाय आपको अच्छा मुनाफा दे सकता है, बहुत से लोग सामाजिक शर्म के मारे ऐसे छोटे बिजनेस को चालू करने से बचते है लेकिन यह कुछ ऐसे गिने चुने व्यवसाय है जो कम समय में अच्छा पैसा बना कर देते हैं, इसे आप मात्रा 5000 रुपए लगा कर चालू कर पाएंगे ।
मौसमी सब्जियां आम तौर पर सस्ती हो जाती है और जिनका सीजन चला गया हो उनके भाव बढ़ जाते हैं इसमें कोई फिक्स दाम नहीं होता आपको रोजाना बड़ी मंडी जा कर सब्जियां खरीद कर लानी होगी, आप अपनी दुकान में हर तरह की सब्जी रख सकतें है जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आपके पास आए और खरीदारी करके जाए
इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा उपकरणों की जरूरत नहीं है या ही ज्यादा निवेश लगने वाला है, आपको बस एक ठेला या फिर एक छोटी सी दुकान लगा कर चालू करना होगा और अपने पास सब्जी पैक करने के थैले, तराजू आदि रखने होंगे ।
ज्यादा से ज्यादा दिन तक अपनी दुकान की साख बनाए रखने के लिए हमेशा ताजी सब्जियां ही अपनी दुकान में रखें, और जिस स्थान पर अपनी दुकान लगाने वाले है उस स्थान चयन ठीक प्रकार से करें ऐसी जगह दुकान लगाए जहा आपसे अच्छा सौदा देने वाले बहुत कम हो या ना हो जिससे आपकी बिक्री होने की संभावना बढ़ेगी ।
Tq sir ji itna achha idia dene ke liye aaj tk yh to mere dimag me hi nhi aaya👏👏👏