VIDYANJALI 2.0: भारत सरकार द्वारा भारत के सरकारी स्कूलों जिनकी हालत इतनी अच्छी नहीं है उनकी हालत को सही करने के लिए भारत सरकार Vidyanjali 2.0 स्कीम लेकर आई है। इसके अंतर्गत भारत सरकार उन सभी पुराने और ऐसे स्कूल जहाँ की इंफ्रेस्ट्रॅक्चर और एडुकेशं क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है वहाँ भारत सरकार Vidyanjali 2.0 योजना के तहत उन सभी स्कूलों को और संस्थानों को बेहतर बनाने के लिए कार्य करेगी।
VIDYANJALI 2.0 योजना के तेहत लोग कर सकेंगे मदद
Vidyanjali 2.0 योजना के तेहत मदद करने वाले लोगों को सबसे पहले अपने आप को vidyanjali पोर्टल पर रेजिस्टर करना होगा। और, जिन स्कूलों को vidyanjali 2.0 योजना के तहत भारत सरकार द्वारा या किसी और से इंफ्रेस्ट्रॅक्चर या एडुकेशं क्वालिटी बढ़ाने में मदद चाहिए। वह अपनी स्कूल को vidyanjali2.0(विद्यांजलि )पोर्टल पर रजिस्टर कर सकते हैं । जिस्के ताहत भारत सरकार और जिन लोगों को भारत की शिक्षा व्यवस्ता में मदद करनी है वे लोग विद्याञ्जलि योजना के ताहत उन स्कूल को पैसे और सहायता दे सकते हैं।
Vidhyanjali 2.0 योजना के लाभ
यह योजना उन लोगों को सहायता प्रदान करती है जिन लोगों को शैक्षिक सहायता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है।
जिन लोगों का कभी पढ़ाने का सपना होता है या ज्ञान वरधन करने का सपना होता है वे लोग इस योजना से जुड़कर उन बच्चों की सहायता कर सकते हैं जिन्हें शैक्षिक सहायता की मदद चाहिए होती है।
इस योजना का शुभारंभ 2016 में ही भारत सरकार द्वारा कर दिया गया था। पर 2022-23 के budget में भारत सरकार ने इस योजना का फिर से जिकर किया है जिससे भारत सरकार की भारत के स्कूलों के हालत को सुधारने की गंभीरता को देखा जा सकता है।
कैसे करें vidyanjali 2.0 योजना पर रेजिस्ट्रेन
अगर किसी स्कूल को vidyanjali योजना का लाभ लेना है तो वह निम्नलिखित तरीके से अपने आप को vidyanjali पोर्टल पर रेजिस्टर कर सकते हैं
सबसे पहले आपको vidyanjali 2.0 पोर्टल पर login कर लेना है।
उसके बाद आपको क्लिक on स्कूल रेजिस्ट्रेन के option पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपसे स्कूल से जुड़े कही अनेक दस्तावेज vidyanjali 2.0 द्वारा मांगे जाएंगे जिसे भरकर आप अपने स्कूल का रेजिस्ट्रेन कर सकेंगे और अपनी स्कूल को बेहतर बना पाएंगे।
भारत के प्रधानमंत्री जी द्वारा दिशा निर्देश दिये गए हे, की भारत के जितने भी स्कूल है, वे सभी नेशनल एडुकेशं पॉलिसी 2020 के अंतर्गत उनमें वह सभी सुविधाएं होनी चाहिए जो एक NEP से जुड़े स्कूल के साथ होती है।
Vidhyanjali 2.0 योजना के तेहत बदलेगी भारत की तस्वीर
भारत में कुल पढ़े लिखे लोग मात्र 73 परसेंट है। इसमें आधे से ज्यादा लोग शहरों में रहते हैं। जिनके पास अच्छी सुविधा और अच्छी स्कूल इंफ्रेस्ट्रॅक्चर होती है।
इस दौड़ में वह लोग कहीं न कहीं पिछड़ जाते हैं, जहां की स्कूली सुविधाएं उतनी अच्छी नहीं होती हैं और शिक्षा का मानक भी उतना अच्छा नहीं होता है, लेकिन आप हम सभी लोग और आप सभी लोग भारत सरकार के साथ मिलकार vidhyanjali(विद्यांजलि 2.0) योजना के तहत उन स्कूलों का भविष्य बेहतर बना सकते हैं, जिन स्कूलों को बुनियादी ढांचा या शिक्षा नीति में भारत के समाज की मदद चाहिए।
निष्कर्ष
भारत में शिक्षा पर सबका समान अधिकार है इसी संकल्प को लेकर भारत सरकार ने vidhyanjali(विद्यांजलि 2.0 )योजना का शुभारंभ किया है जिसका अंतरगत भारत की वह स्कूल जिसका बुनियादी ढांचा और शिक्षा गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं है उसे बेहतर बनाया जा सके और भारत और भारत के भविष्य को एक नई दिशा दी जा सके।
Read More:
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.