3 ऐसे बिजनेस के बारे में जानिए जिन्हे मात्र ₹10,000 से भी कम से चालू किया जा सकता हैं, बिजनेस करने के लिए बहुत बड़ी रकम की जरूरत होती है जिसके पास ज्यादा पैसा होता है सिर्फ वही बिजनेस कर सकता है ऐसा हम लोगो की धरना बन चुकी है लेकिन ऐसा सिर्फ जानकारी के अभाव में होता है, आज के समय में बढ़ती जनसंख्या के साथ ही आप कुछ ऐसे बिजनेस की शुरुआत कर सकतें है जिन्हे शुरू करने के लिए आपको या तो बहुत कम पैसे लगाने है या तो बिल्कुल भी नही लगाने है, लेकिन इन्हें एक बार चालू करने के बाद आप आसानी से महीने से ₹40,000 से ₹50,000 कम से कम कमा पाएंगे ।
Tailoring and alteration service
यह छोटा सा बिजनेस रोजाना की ₹1000 से ₹3000 की कमाई दे सकता है, इसमें आपको लोगो की डिमांड के हिसाब से उनके लिए कपड़े सिल कर देने होते हैं इसके लिए आपको बस एक सिलाई मशीन और कुछ धागे वा अन्य थोड़े समान की जरूरत होती है, इसमें ग्राहक आपको जो कपड़े देगा आपको वही सिलने होंगे और इसका आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं । यह मात्र ₹10,000 रुपए से भी कम में चालू होने वाला काम है और इसमें इतने ज्यादा अवसर है की आप समझ पाएंगे जब तक इंसानों को कपड़े पहनने की जरूरत पड़ेगी यह काम चलता ही रहेगा इसके बारे में हमने विस्तार से दूसरे आर्टिकल में बताया है नीचे क्लिक करके पूरी जानकारी लें ।
Read : घर बैठे महिलाए पुरुष यह काम करें रोज घर आएगा 1000 रुपए पक्का – Business Idea
Tiffin service business
काम की तलाश में अपने घर से बाहर रहने वाले महिला पुरुष हो या फिर पढ़ाई लिखाई के चक्कर में दूसरे शहर जाने वाले छात्र छात्राएं हर कोई बाहर जाकर घर के पौष्टिक खाने को याद करता है, ऐसे बहुत ही कम लोग है जिन्हे खाना बनाना आता है और बाहर काम की भागा दौड़ी में उन्हें खाना बनाने का समय मिल पाता है इसी को ध्यान में रखते हुए चालू करिए टिफिन सर्विस का बिजनेस इसमें आप अपने घर से ताजा खाना बना कर लोगो के घर पर डिलीवर कर सकतें है और एक टिफिन खाना देने का 70 से 100 रुपए या 150 रुपए तक भी आसानी से चार्ज कर सकतें हैं । इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ें ।
Read : 10,000 रूपए वाला घर का बिज़नेस हर महीने देगा 1 लाख रूपए – Small home business idea
Papad making Business Idea
खाने के साथ कभी स्वाद बढ़ाने के लिए तो कभी खाए हुए खाने को ढंग से हजम करने के लिए हम सभी पापड़ खाते है भारतीयों में खाने के साथ पापड़ खाने वालों की संख्या बहुत बड़ी है लेकिन कुछ गिनी चुनी कंपनियां ही इस समय पापड़ बना रही है और उनके प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होने के कारण लोग जल्दी नहीं खरीदते आप अपने घर से छोटा सा बिजनेस चालू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं हमने पूरी जानकारी दी है नीचे क्लिक करें ।