नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है, The Family Star फिल्म के बारे में। इस फिल्म से जुड़ी सभी जानकारी जैसे फिल्म की कास्ट, रिलीज डेट सभी के बारे में आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं। तो चलिए आज की इस शानदार पोस्ट काम शुरू करते हैं।
The Family Star
यह फिल्म परशुराम के निर्देशन में बनी है। इस फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर गोपी सुंदर है। यह एक फैमिली फिल्म और तेलुगु भाषा की फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में विजय देवरकोंडा, मृणाल ठाकुर, दिव्यांशा कौशिक, अजय घोष और वासुकी, रोहिणी हट्टंगड़ी है”। इस फिल्म का टीजर 3 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। The Family Star यूट्यूब पर टीजर को 388K से भी ज्यादा लोगों ने देखा है। यह फिल्म 5 अप्रैल 2024 को सिनेमाघर में रिलीज होगी। इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड रुपए होगा।
The Family Star Cast
1. Vijay Devarakonda
2. Mrunal Thakur
3. Divyansha Kaushik
4. Ajay Ghosh
5. Vasuki
6. Rohini Hattangadi
7. Abhinaya
8. Jabardast Ramprasad
THE #VijayDeverakonda Celebrated Holi at #MadhuramuKadha Song Launch Event.#FamilyStarOnApril5th@TheDeverakonda @Mrunal0801 @ParasuramPetla #KUMohanan @GopiSundarOffl #AnanthaSriram @SVC_official @TSeries @tseriessouth pic.twitter.com/owW34rsR8l
— TheFamilyStar 🌟 (@TheFamilyStar) March 25, 2024
अगर हम इस फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो खबरों के अनुसार इस फिल्म का ट्रेलर 28 मार्च को रिलीज होने वाला है। जो दर्शकों को मनोरंजन भी करवाएगा और सिनेमा यात्रा का वादा करता है। इस फिल्म का ट्रेलर तमिल तेलुगू और हिंदी भाषा में रिलीज होगा। इस फिल्म का गाना “Madhuramu Kadha” जो यूट्यूब पर 2 घंटे पहले ही रिलीज हुआ है। और इस फिल्म का दूसरा गाना “Kalyani Vaccha Vacchaa” यूट्यूब पर 2 हफ्ते पहले ही रिलीज हो गया था।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको The Family Star फिल्म की सभी जानकारी को इस पोस्ट के माध्यम से साझा कर दी है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं, तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते हैं। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.