नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, The Fable OTT Release Date के बारे में। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको इस सीरीज की कास्ट और कौन से प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। यह सब के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते हैं।
The Fable OTT Release Date
द फेबल एक जापानी सीरीज है। जिसमे अहम किरदार काजूयुकी ओकित्सु ने निभाया है। यह सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लियेबपुरी तरह से तैयार है। द फेबल सीरीज की कहानी मंगा नाम पर आधारित है। एनिमे डायरेक्टर लोगो के सामने कहानी को रिलीज करने के लिए तैयार है। जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए बेहद इंतजार कर रहे है। The Fable OTT Release Date है, 7 April को रिलीज होगी।
The Fable सीरीज को कहा देखे
The Fable सीरीज 7 अप्रैल को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। और यही सीरीज अमेरिका में हुलू प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। जापान में मंगा के कई घर है, जैसे घोस्ट इन द शैल, अकीरा, अटैक ऑन टाइटन, और भी कई हैं।
New Animated Series #TheFable Streaming From 7th April On #DisneyPlusHotstar.#TheFableSeries #TheFableOnDisneyPlusHotstar #AnimationSeries #AnimatedSeries #Animation #Anime #AnimeSeries #OTTUpdates #WebSeries #Series #OTTStreaming #AllInOneOTT pic.twitter.com/L3Sih6hTlO
— All In One OTT (@AllInOneOTT) March 18, 2024
The Fable सीरीज की कहानी
The Fable एक प्रोफेशनल हत्यारे का पीछा करता है। जिसे फेबल कहते है। जापानी अंडरवर्ल्ड, वहा के लोग और नेता भी उससे डरते है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी दुनिया का प्रोफेशनल हत्यारा बनने के लिए गुजार दी। मरने के एक साल बाद, अंडरवर्ल्ड किलर से एक साल तक किसी को न मारने का आदेश मिलता है। इसके बाद वह अच्छी और कुशल जिंदगी जीने के लिए वह ओसाका चला जाता है। जिंदा रहने के लिए फेबल को किसी को नही मारना होगा। उसे अपने पर नियंत्रण रखना होगा।
दोस्तो आज की इस पोस्ट में हमने आपको The Fable OTT Release Date के बारे में बता दिया है। अगर आप इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना चाहते हैं। तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.