The Crew Release Date: तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की “द क्रू” का टीजर हुआ जारी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

The Crew Release Date प्रसिद्ध निर्देशक राजेश कृष्णन की एक बहू प्रतीक्षित फिल्म द क्रु का टीजर रिलीज कर दिया गया है, इसमें करीना कपूर कृति सेनन और तब्बू जैसे कई कलाकार हैं फिल्म में कपिल शर्मा भी नजर आने वाले हैं इसके फर्स्ट लुक के साथ उसके रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है फिल्म को 22 मार्च को रिलीज किया जाना था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदल दी गई है ।

द क्रू रिलीज डेट का हुआ एलान 

एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बन रही फिल्म द क्रू का अनाउंसमेंट कुछ समय पहले किया गया था लेकिन अब इसकी रिलीज डेट में बदलाव के साथ ही इसका फर्स्ट लुक और टीजर जारी कर दिया गया है, कई सारे प्रसिद्ध कलाकारों के साथ इस फिल्म को बनाया गया है इसके दिलजीत दोसांज (Diljit Dosanjh), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), कृति सेनन (Kriti Senon) और तब्बू लीड रोल में होंगे तो साथ में कपिल शर्मा भी कुछ सीन्स में दिखाई देने वाले हैं ।

The Crew Release Date

लोगो ने टीजर पर किया कॉमेंट

इस वीडियो पर अब तक 66,160 लोगो ने लाइक किया है और 678 से भी अधिक लोगो ने कॉमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, इस पोस्ट में करीना ने तब्बू, कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा सहित फिल्म की पूरी टीम को टैग भी किया हुआ है ।

इस दिन रिलीज होगी द क्रू 

पहली बार जब इसकी एनाउसमेंट की गई थी तब इसके लिए 22 मार्च 2024 की तारीख चुनी गई थी लेकिन कुछ कारणों से इसमें बदलाव करना पड़ा और अब इसके टीजर पर 29 अप्रैल 2024 की तारीख का एलान किया गया है । इसके संबंध में करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की है जिसमे उन्होंने इसका टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है की, “कमर कस लो, पॉपकॉर्न लेकर तैयार हो जाओ और तैयार हो जाओ देखने के लिए द क्रू इस मार्च सिनेमाघरों में” 

The Crew Release Date

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top