Tecno Spark Go 2024 Launched : आईफोन का मजा मात्र ₹6,699 में, 5000mAh बैटरी और भी बहुत कुछ

Tecno Spark Go 2024 launched : iPhone का मजा सबसे कम दाम में देने के लिए Tecno ने बीते दिनों एक बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसमें आईफोन की तरह डायनेमिक आइलैंड भी है और कैमरा की डिजाइन भी कम कीमत पर होने के बावजूद भी आपको यह भरपूर मजा दे सकता है, इसकी सेल अमेजन पर चालू कर दी गई है जिसमे हजारों लोगों ने इसे खरीदा है ।

Tecno Spark Go 2024 Specifications

₹10,000 से कम वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में यह फोन आता है जिसमे मेमोरी रैम से लेकर डिस्प्ले की अच्छी रिफ्रेश रेट जो महंगे स्मार्टफोन में मिलते है वह सभी मिल रहें हैं । दिसंबर के पहले हफ्ते में इसे पहली बार अमेजन पर लॉन्च किया जिसे बहुत से लोगो ने अपना पहला स्मार्टफोन बनाया, इसकी डिजाइन चाहे वो बाहर से हो या डिस्प्ले की यह आईफोन 14 से ली गई है ।

Tecno Spark Go 2024 Display & Camera 

लुक्स देखकर आप समझ चुके होंगे इसे आईफोन से प्रेरित करके डिजाइन किया गया है फोन में ड्यूल कैमरा को इस तरह बनाया गया है की एक नजर देखने पर यह 3 कैमरे वाला फोन लगता है मुख्य कैमरा 13MP साथ में एक 0.8MP का कैमरा भी है यहां भी आपको OnePlus की तरह ड्यूल एलईडी फ्लैश मिलेगा। यह कैमरा आपको 1080p की वीडियो फोटो 30Fps पर लेने देगा । सेल्फी कैमरा 8 मेगा पिक्सल का पंच होल होगा । सबसे खास इसका डिस्प्ले रहने वाला है जो आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट दे रहा है, यह 6.6 इंच का IPS LCD डिस्प्ले होने वाला है ।

Tecno Spark Go 2024 Price

फिंगरप्रिंट सेंसर 64GB इंटरनल मेमोरी और एंड्रॉयड 13 जैसे कई लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर यह फोन आपको नाम मात्र की कीमत पर अमेजन पर दिया जा रहा है इसे खरीदने के लिए आपको बस ₹6,699 खर्च करने होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top