Tecno Spark Go 2024 Launched: टेक्नो ने अपने एक स्मार्टफोन को दूसरी बार लॉन्च किया है, पिछली बार इसमें 3+64GB में आया था वहीं इस बार इसे 8GB रैम का मजा दिया जायेगा जबरदस्त कैमरा भी इसमें मौजूद रहेगा ।
Tecno Spark Go 2024
टेक्नो के पिछले वर्ष लॉन्च स्मार्टफोन को दूसरी बार लाने का कारण जान कर आप खुश हो जायेंगे क्युकी इस बार इसमें और भी ज्यादा स्टोरेज और रैम का आनंद मिलने वाला है और इसकी कीमत भी बस नाम मात्र की रखी गई है इसमें एचडी+ डिस्प्ले के अलावा कई सारे धमाकेदार खूबियां हैं ।
Tecno Spark Go 2024 की कीमत कितनी होगी
इसमें फीचर्स भले ही ज्यादा डाले गए हो लेकिन कीमत नाम मात्र की रखी जा रही है इस बार लॉन्च हुए नए वेरिएंट में 8GB 128GB के लिए बस 6,799 रुपए खर्च करने होंगे, इसकी सेल 9 फरवरी 2024 से अमेजन की वेबसाइट और ऐप पर चालू हो जायेगी।
Tecno Spark Go 2024 में है ये सारे फीचर्स
बड़ी डिस्पले से लेकर लॉन्ग लास्टिंग बैटरी से भरपूर है यह फोन इसमें ग्राहकों को 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले 8 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा और आईफोन जैसा डायनेमिक आइलैंड नोटिफिकेशन पैनल भी इसमें इंस्टॉल्ड रहता है ।
इसके अलावा फोन 4+5GB रैम के साथ आता है जिसके लिए 128GB स्टोरेज दी गई है 13bमेगा पिक्सल प्राइमरी कैमरा जिसका सेट अप देखने में आईफोन की फील देता है फोन 5000 mAh बैटरी के लिए 10W का चार्जर सपोर्ट देता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Model | Tecno Spark Go 2024 |
Launch Price | ₹6,799 |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB |
Display | 6.56″ HD+ |
Selfie Camera | 8MP |
Features | Dynamic Island Notification Panel |
Rear Camera | 13MP |
Battery | 5000mAh with 10W Charger |