window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Tecno Spark 20 आ गया है 50MP कैमरा वाले फोन के साथ गजब के फीचर्स और बेजोड़ क्वालिटी जानिए फीचर्स 

टेकनो स्मार्टफोन ब्रांड की तरफ से एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में देखने को मिलने वाला है, यह 15000 से कम वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में आता है इस फोन में आपको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज, वाटरप्रूफ फोन और 50 मेगापिक्सल का जबरदस्त कैमरा देखने को मिलता है यह बजट रेंज में एक बेहतर स्मार्टफोन है, जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में ।

Tecno Spark 20 का बड़ा स्क्रीन साइज

इसका बैजल लेस डिस्प्ले इसकी खास बात है इसमें 6.6 इंच का बड़ा आईपीएस एलसीडी डिस्पले पैनल है जिसमें 267 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी है और इसका रेजोल्यूशन 720×1612 पिक्सल्स का है इसमें 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश मिलता है यह एक पंच होल डिस्पले है ।

Tecno Spark 20 कैमरा जबरदस्त 

इस फोन में आपको तीन कैमरा नहीं मिलते हैं बैक पैनल में दो कैमरा का सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जो वाइड एंगल की तरह भी काम करता है और 0.08 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है इससे 2k 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है, इसमें फ्रंट कैमरा भी आपको दमदार मिलेगा 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड एंगल लेंस की तरह भी काम करता है और फ्रंट में एलईडी लाइट्स भी मिलती है जो अपने आप में खास बात है इससे आप फुल एचडी में 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।

Tecno Spark 20 के फीचर्स बेजोड़ 

इस फोन में मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर है यह प्रोसेसर 2GHz का डुएल कोर और 1.8 GHz हेक्सा कोर प्रोसेसर है, किसी के साथ इसमें 8GB की बड़ी रैम मिलती है और 256GB की स्टोरेज है इसमें बैटरी की बात करें तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 18 वाट का फास्ट चार्जिंग टाइप सी चार्जर है, फोन में एंड्रॉयड 13 पहले से इंस्टॉल किया हुआ मिलता है जिसे आगे के वर्जन में अपडेट किया जा सकता है ।

FeatureSpecification
Display6.6-inch IPS LCD, 720×1612 pixels, 90Hz refresh rate, Punch-hole display
CameraTriple Camera Setup: 50MP wide-angle, 0.08MP depth sensor, 32MP front camera
ProcessorMediaTek Helio G85 Octa-core processor (2GHz dual-core + 1.8GHz hexa-core)
RAM/Storage8GB RAM, 256GB internal storage
Battery5000mAh, 18W fast charging, Type-C charging
Operating SystemAndroid 13
Additional FeaturesWater-resistant design, LED flashlights on front camera, Full HD video recording
Expected Launch DateJune 20, 2024
Expected Price₹11,999

Tecno Spark 20 की कीमत 

यह कुछ ही समय में भारत में लांच होने वाला है, यह 20 जून 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है लॉन्च के बाद इसकी कीमत के बारे में कई टेक एक्सपर्ट्स ने अंदाजा लगाया है कि यह 11999 रुपए में मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top