Tecno Spark 20 Pro Plus
टेक्नो का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन कुछ ही समय में भारत में एंट्री कर सकता है, यह फोन बेहद कड़क डिजाइन और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है जिससे इसकी खूबसूरती बढ़ जाती है, इस फोन में 108MP कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB की इनबिल्ट मेमोरी वो भी कम बजट में पेश कर रहा है ।
Tecno Spark 20 Pro Plus Launch Date
यह जबरदस्त फोन सोशल मीडिया पर लोगो को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, इसका इंतजार काफी समय से किया जा रहा है जिसके बाद अब इसकी लॉन्च डेट जारी कर दी गई है, अनुमान लगाया जा रहा है की इसे 31 मई 2024 को लॉन्च किया जायेगा ।
Tecno Spark 20 Pro Plus Display और Camera
बड़े साइज का कर्व्ड डिस्प्ले एक प्रीमियम फील देता है इसका साइज 6.78 इंच का है, इसकी पिक्सल डेंसिटी 396 PPI है स्क्रीन AMOLED होगी और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, फ्रंट में सेल्फी कैमरा 32MP का है बैक पैनल से यह देखने में OnePlus Nord जैसा लुक देता है जिसमें 2 कैमरे 108MP और 0.08MP के प्राइमरी और डेप्थ सेंसर हैं।
Tecno Spark 20 Pro Plus स्पेसिफिकेशन
दाहिने ओर इसमें सभी बटन लगाए गए हैं और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर फोन में मीडियाटेक हेलिओ G99 अल्टीमेट चिपसेट है और ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ इसकी पावर को बढ़ाया गया है, फोन में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज विकल्प मिलेगा इसकी एक्सपेंडेबल स्टोरेज 1TB होगी, इसकी रेटिंग IP 53 है जिससे इसे हल्की फुल्की पानी से सुरक्षा मिलती है ।
Feature | Specification |
---|---|
Launch Date | May 31, 2024 (Expected) |
Display Size | 6.78 inches |
Display Type | Curved AMOLED, 120Hz Refresh Rate |
Front Camera | 32 MP |
Rear Camera Setup | 108 MP Primary, 0.08 MP Depth Sensor |
Processor | MediaTek Helio G99 Ultimate |
RAM | 8 GB |
Storage | 256 GB (Expandable up to 1TB) |
Expandable Storage | Up to 1TB |
Biometrics | In-display Fingerprint Sensor |
IP Rating | IP53 (Water and Dust Resistance) |
Operating System | Not Specified |
Price in India | ₹14,999 (Expected) |
Tecno Spark 20 Pro Plus Price
इस फोन के लिए ग्राहकों ने लंबे समय तक इंतजार किया है, जिसके लॉन्च होने की घड़ी बस कुछ ही दूर है, खबर है की इस फोन की कीमत 14,999 रुपए लॉन्च के समय रखी जायेगी। बाद में इसमें कई तरह के डिस्काउंट आदि उपलब्ध होंगे ।