Tecno Pova 6 स्मार्टफोन अफवाहों का मार्केट एकदम गरम कर दिया है, यह फोन 7000mAh की बड़ी बैटरी देने वाला है जो अभी तक किसी भी स्मार्टफोन ब्रांड के लिए संभव नहीं हो पाया है, यह डिवाइस आपके लिए बजट फ्रेंडली भी होगा और इसी के साथ फीचर्स से लबालब भी होगा, यह फोन अभी तक की सबसे बड़ी डिस्प्ले और सबसे बड़ी बैटरी के साथ में आने वाला है जानिए इसकी लॉन्च डेट कीमत और फीचर से जुड़ी सभी जानकारी ।
Tecno Pova 6 Launch Date
इस फोन की लॉन्च डेट के विषय में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है कई एक वेबसाइट और एक्सपर्ट्स के अनुसार इसे 07 जून 2024 को लॉन्च किया जायेगा ।
Tecno Pova 6 का सबसे बड़ा डिस्प्ले
20000 की रेंज में अभी तक किसी भी स्मार्टफोन में आपने इतनी बड़ी डिस्प्ले नहीं देखी होगी यह 6.95 इंच की बड़ी साइज की 379 पिक्सल पर इंसिडेंट डेंसिटी वाला आईपीएस एलसीडी पैनल होगी, यह स्क्रीन पूरी तरह से एमोलेड स्क्रीन होगी इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट होगा ।
Tecno Pova 6 जोरदार कैमरा
फोन का मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल है उसके साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा भी है फोन में एक एलइडी फ्लैशलाइट है और फ्रंट में वॉटर ड्रॉप नोच स्टाइल में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा ।
Tecno Pova 6 स्पेसिफिकेशन
पावर के मामले में यह अभी तक का सबसे बेस्ट स्मार्टफोन है इसमें 7000 माह की बड़ी बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला चार्जर है इसके अलावा बात करें और प्रोसेसर की तो इसमें मीडियाटेक हेलिओ g99 ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ में 16GB(8GB+8GB) की रैम और 128GB इनबिल्ट मैमोरी मिलेगी, फिर से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है । इसका एंड्रॉयड वर्जन 14 है जो आगे के वर्जन में अपडेट किया जा सकता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Battery Capacity | 7000mAh |
Display Size | 6.95 inches |
Display Type | AMOLED |
Refresh Rate | 120Hz |
Resolution | 379 pixels per inch (PPI) |
Main Camera | 64MP |
Additional Cameras | 8MP Ultra Wide, 2MP Depth Sensor |
Front Camera | 12MP |
Processor | MediaTek Helio G99 Octa-core |
RAM | 16GB (8GB + 8GB) |
Internal Storage | 128GB (Expandable up to 512GB) |
Battery Charging | Fast Charging, USB Type-C |
Operating System | Android 14 (Upgradeable) |
Build | Not specified (likely plastic or glass back) |
Launch Date | Expected on June 7, 2024 |
Price in India | Expected ₹19,990 |
Tecno Pova 6 की कीमत
टेक्नो ब्रांड जल्द ही इसके लॉन्च डेट और कीमत के बारे में पुष्टि कर सकता है, इसके विषय में आपको उपयोगी पोर्टल वेबसाइट पर जानकारी मिल जाएगी, फिलहाल इसके फीचर्स के अनुसार बताया जा रहा है यह 19,990 रुपए में उपलब्ध होगा ।