window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

इस दिन लांच होगा Tecno Camon 30 Premier 5G धांसू 108MP कैमरा और 256GB की होगी स्टोरेज जानिए कीमत और सारे फीचर्स

Tecno Camon 30 Premier 5G

टेक्नो ने अपना सुपर फास्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने का फैसला कर लिया है, अभी तक ग्राहकों ने टेक्नो स्मार्टफोन को लो बजट रेंज वाले स्मार्टफोन में देखा होगा, लेकिन यह डिवाइस ब्रांड की मार्केट में वैल्यू बढ़ने वाला साबित हो सकता है, इस फोन में 108MP कैमरा, 256GB इनबिल्ट स्टोरेज और सबसे बेहतर एमोलेड 120Hz वाली स्क्रीन भी मिलती है ।

Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date

इतने सारे प्रीमियम रेंज वाले फीचर्स लेकर टेक्नो ब्रांड एक नया दांव खेलने की तैयारी में है, अभी इसकी रिलीज डेट के बारे में आधिकारिक पुष्टि बाकी है लेकिन कई सारे टेक एक्सपर्ट्स मानते है की Tecno Camon 30 Premier 5G को 25 जुलाई 2024 को भारत में लॉन्च किया जायेगा ।

Tecno Camon 30 Premier 5G Launch Date

Tecno Camon 30 Premier 5G डिस्प्ले और कैमरा 

इस फोन में सबसे बेस्ट क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए डिस्प्ले में सभी फीचर्स दिए जा रहें है, सबसे पहले बात करें साइज की तो यहां 6.67 इंच की बड़ी एमोलेड स्क्रीन मिलती है जिसमे 395 PPI डेंसिटी और रिफ्रेश रेट 120Hz ka है। फोन में पंच होल कटआउट में 32MP सेल्फी कैमरा है और बैक पैनल पर 3 कैमरे मुख्य 64MP 108MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा है, साथ ही एलईडी फ्लैश लाइट भी शामिल है ।

Tecno Camon 30 Premier 5G फीचर्स

पावरफुल परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 प्रोसेसर है 8GB रैम के साथ 256GB इनबिल्ट मेमोरी जो की एक्सपेंडेबल नही हैं, बैटरी 5000 mAh की है जिसके साथ में टाइप सी फास्ट चार्जर 45W ka है । एंड्रॉयड के 13 वर्जन के साथ यह लॉन्च होगा जिसमे HiOS मिलेगा ।

FeatureSpecification
Launch DateExpected on July 25, 2024
Display6.67-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 395 PPI density, Punch-hole display
CameraTriple Camera Setup: 108MP wide-angle, 64MP ultrawide angle, 2MP depth sensor, 32MP front camera
ProcessorMediaTek Dimensity 8300 processor
RAM/Storage8GB RAM, 256GB internal storage (non-expandable)
Battery5000mAh, 45W fast charging, Type-C charging
Operating SystemAndroid 13 with HiOS
Additional FeaturesAMOLED display, 120Hz refresh rate, 108MP main camera, Waterdrop notch, Fast charging
Expected Price₹31,999 (as per 91Mobiles)

Tecno Camon 30 Premier 5G की कीमत

इसके बारे में Tecno ने आधिकारिक रूप से घोषणा अभी तक नही की है फिलहाल के लिए कई सारे एक्सपर्ट्स के हवाले से हम Tecno Camon 30 Premier 5G Price के बारे में बता दें की प्रसिद्ध टेक वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार इसकी कीमत भारत में 31,999 रुपए होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top