Business स्टार्ट करना चाहते है लेकिन तय नहीं कर पा रहे की कौनसा बिजनेस करें जिसमे काम मेहनत ज्यादा मुनाफा और काम पैसा लगाना पड़े तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे बिजनेस आइडिया देने जा रहें है जिसके ऊपर काम करके आप महीने का 70 से 80,000 रुपए आसानी से कमा पाएंगे ।
बिजनेस स्टार्ट करने से पहले सबसे बड़ी समस्या हम सभी को झेलनी पड़ती है की कितना पैसा लगाना होगा कई लोगो के पास ज्यादा पैसा नही होता इसलिए वह खुद की बड़ी दुकान नही खोल पाते लेकिन ऐसे कई Small Business Ideas हैं जिन पर कभी भी काम करना फायदे का सौदा होता है ऐसे ही आज हम आपको कुछ छोटे और कम पैसों में चलने वाले बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं।
Street Food Business
स्ट्रीट फूड बिजनेस एक ऐसा धंधा है जो पूरे साल जोरो शोरो से चलता है इसलिए इस धंधे को आप कभी भी स्टार्ट कर सकतें है इस तरह से बिजनेस करने पर आपको ज्यादा पैसा भी नहीं लगाना होता है आज हम आपको स्ट्रीट फूड में कुछ आइडिया देने जा रहें है ।
Momos or spring roll business
पिछले कुछ सालों में देश में चाइनीज स्ट्रीट फूड की मार्केट तेजी से बढ़ रही है लोग बाहर जाते ही कुछ चाइनीज खाने की मांग करतें है और इनमे कुछ फेमस आइटम्स है जैसे की मोमोज और स्प्रिंग रोल अगर आप अच्छे मोमोज बनाना सीख जाते हैं तो 20 रुपए के 5 मोमोज के हिसाब से प्रतिदिन कम से कम 200 मोमोज बेच लेते हो तो इससे आपको 800 रुपए प्रति दिन और साथ में रोल भी बेचने पर आपको 20 रुपए का एक रोल प्रतिदिन 200 रोल बेचने पर आपको प्रतिदिन 4000 रुपए रोल से प्राप्त होंगे जो कुल मिला के आप कम से कम प्रतिदिन 4800 रुपए का धंधा भी करेंगे तो महीने का 1 लाख 44 हजार बना पाएंगे ।
लागत
ऐसा छोटा बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होती इसमें रोजाना आपको 1000 रुपए से लेकर 1200 तक का सामान लगाना पड़ेगा जिसके बदले में आप रोज लगभग 5000 रुपए तक कमा पाएंगे ।