भारत सरकार द्वारा SPARC Yojana (स्पार्क) कार्यक्रम को शुरू किया गया है जिसका अंतरगत भारत में अनुसंधान और विज्ञान पर काफी ध्यान दिया जाएगा। जिसके लिए भारत की सरकार SPARC(स्पार्क )कार्यक्रम के अंदर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी के मदद से भारत में शोध को बढ़ावा देने का कार्य करेगी । आज हम आपको अपने ब्लॉक के माध्यम से आपको बताएंगे कि कैसे आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं,और आप अपने वैज्ञानिक या शोधकर्ता बनने का सपना भी पूरा कर सकते हैं।
SPARC Yojana से बदलेगा भारत का रिसर्च पारिस्थितिकी तंत्र
SPARC Yojana का अर्थ होता है ( Scheme for Promotion of Academic and Research Collaboration)
जिसका शुभारम्भ भारत के मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा किया गया था, इसके अंतरगत भारत में शोध कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा, जिन लोगों को रिसर्च में काफी रुचि है, उन्हें भी में भारत सरकार द्वारा समर्थन किया जाएगा, जिस से भारत में अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वाले लोगन की संख्या भी बढ़ सके और वह भारत के इतिहास में अनुसंधान के क्षेत्र में एक सुनहरा पना और जोड़ दें।
SPARC Project काम कैसे करत है
SPARC Yojana के तहत भारत के संस्थान विदेश के अनुसंधान संस्थान के साथ सहयोग करते हैं जैसे मिलकर वे अनुसंधान परियोजना को बढ़ावा देते हैं।
विद्यार्थी और सभी शिक्षक एक साथ मिलकर संयुक्त शोध गतिविधियाँ करते हैं जिनमें बच्चों के सोचने और समझने की क्षमता भी बढ़ती है
जिन छत्रों को रिसर्च प्रोजेक्ट के दौरन एक जगह दूसरी जगह जाना होता है उन सभी का मैनेजमेंट भारत सरकार द्वारा किया जाता है जिस से रिसर्च कर रहे हैं छत्रों को कोई भी दिक्कत नहीं होती है।
SPARC Yojana से कैसे जुड़े
सबसे पहले आपको SPARC Yojana पर रेजिस्टर करना होगा।
उसके बाद आपको एप्लिकेशन और अपने दस्तावेज़ को अपलोड करने के लिए पोर्टल का उपयोग करना होगा।
और फिर आपसे अंतिम सेमेस्टर की मार्कशीट मांगी जाएगी जिससे आपको पोर्टल पर अपलोड करना होगा जिससे आपकी पहचान की जाए।
आपको जेपीजी फॉर्मेट में अपना एक फोटो भी अपलोड करना होगा।
आपको अपने 2 से 3 पेज का resume भी बना कर तैयार रखना होगा। और उस पोर्टल पर upload करना होगा ।
आपको ध्यान यह रखना है की यह resume रिसर्च एव्ं आप रिसर्च में कैसे सरकार की मदद कर सकते हैं। उसके उपर होना चाहिए ।
जिस के लिए भारत सरकार आपको इस योजना के अंतर्गत शामिल करेगी।
SPARC Yojana के लाभ और फायदे
इस योजना के अंतरगत भारत के द्विपक्ष रिश्ते बहुत मजबूत होंगे और जिन देशों में अभी शोध परियोजना उतने अच्छे नहीं हो पा रहे हैं उन राष्ट्र देश की भी भारत द्वार सहायता की जाएगी।
SPARC ( स्पार्क) योजना से भारत और दुनिया भर में पढ़ रहे हैं जिन छात्रों को शोध के क्षेत्र में अपना जीवन बनाना है वे इस क्षेत्र से जुड़कर अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं और अपने देश की प्रगति में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
निष्कर्ष
SPARC योजना के अंतर्गत भारत के मानवी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि अनुसंधान और अनुसंधान से जुड़े सभी लोग की भारत सरकार द्वारा सहायता की जाए और भारत के अनुसंधान प्रणाली को भी सुधारा जाए । इस योजना के अंतरगत जिन बच्चों को और जिन बड़े संस्थानों को रिसर्च प्रोजेक्ट में जुड़ना है ,वह भारत सरकार से SPARC(स्पार्क )योजना द्वारा जुड़ सकते हैं और भारत और अपने देश के विकास में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Read More:
PM Mitra Yojana के तहत बढ़ेगी भारत के कपड़ा उद्योग, मिलेगा करोड़ो लोगों को रोजगार
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.