Shreyas Talpade News: बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता श्रेयस तलपड़े को हाल हीं में एक घटक दिल के दौरे का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे सभी के होश उड़ गए ।
Shreyas Talpade Heart Attack news
श्रेयस तलपड़े को आपने भी अपनी फेवरेट फिल्म में जरूर देखा होगा, अपनी अदाकारी से सभी का मन मोह लेने वाले एक्टर को हाल हीं में एक गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ा, दरअसल बात है उस समय की जब श्रेयस अपनी आने वाली फिल्म वेलकम टू द जंगल की शूटिंग कर रहे थे, श्रेयस के अनुसार वह फिल्म में एक्शन सीन्स भी शूट कर रहे थे, शूटिंग के बाद जब घर जाने लगे तब कार में उनको असहज महसूस हुआ उनके हाथ में दर्द जैसा लगा, किसी तरह घर पहुंचे तो वहा चेहरे पर बेहोसी छाई ।
Shreyas Talpade Death
घर पर बीवी को पता चला तो अस्पताल जाने लगे तभी रास्ते में ही बेहोश हो गए जिसके बाद वहां उपस्थित लोगो ने उन्हें सीपीआर दिया, श्रेयस बताते है की बेहोशी के समय वह चिकित्सकीय रूप से मृत हो चुके थे उनको दिए गए सीपीआर की वजह से उनकी सांसे फिर से चलने लगी और दुबारा जीवन दान मिला ।
इस वजह से आया श्रेयस को हार्ट अटैक
बताते है की उनको हार्ट की दोनो आर्टरी में ब्लॉकेज की समस्या हुई जिसकी वजह से यह हार्ट अटैक आया, एक आर्टरी में 100% और दूसरी में लगभग 99% ब्लॉकेज की बात बताई जा रही है । डॉक्टरों के द्वारा चिकित्सा में इलेक्ट्रिक शॉक और सीपीआर की वजह से उन्हें दूसरी बार जीवन मिला ऐसा श्रेयस कहते हैं ।