Shambhu Akshay Kumar Song Out: अघोरी बने अक्षय कुमार ने गाया “शंभू” डीजे में गाने पर नाचे फैंस हुए दीवाने 

Shambhu Song Out: अक्षय कुमार अपने एक नए गाने के साथ यूट्यूब पर आ गए है, गाने का नाम शंभू (Shambhu) है जिसे 5 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है गाने में अक्षय का अघोरी अवतार लोगो को नया और जोश से भर देने वाला लगा ।

Akshay Kumar Shambhu Song

Times music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर शंभू गाने को रिलीज कर दिया गया है गाने में अक्षय कुमार मॉडर्न अघोरी के रूप में दिखाई दे रहें है और डीजे नाइट पर जोरदार थिरक रहे हैं अक्षय के डांस की कोरियोग्राफी गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) ने करी है । गाने के सीन्स बड़े खतरनाक भी हैं ।

Shambhu Akshay Kumar Song Out

गाने की एक सीन में अक्षय जिस कपड़े को पहने डांस कर रहे होते हैं उसमे आग लगी होती है और वह शंभू शंभू ओम नमः शिवाय गाते हुए शंख के आकार का माइक इस्तेमाल करते हुए गाते हैं और भोले की भक्ति में नृत्य करते हैं इसे सुबह सुबह 5 फरवरी को रिलीज किया गया जिसे देखते देखते मात्र 3 घंटे से भी कम समय में 5 लाख से अधिक लोगो ने यूट्यूब पर देखा इसे अभी तक 18 हजार से ज्यादा लोगो ने लाइक भी किया है ।

अक्षय ने गाया शंभू गीत

3 मिनट 22 सेकेंड का यह गाना लोगो को जोश और भोले की भक्ति से भरा हुआ दिखाई दिया इसे अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, अक्षय फैंस के लिए खुशी की बात है की इसे स्वयं अक्षय कुमार ने आवाज दी है उनके अलावा सुधीर यदुवंशी (Sudhir Yaduvanshi) और विक्रम मोंट्रोज (Vikram Montrose) ने भी आवाज दी है इसके बोल अभिनव शेखर (Abhinav Shekhar) ने लिखे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top