Ajay Devgn R Madhavan Shaitaan Teaser: बॉलीवुड से एक और खतरनाक फिल्म जल्द ही सामने आने वाली है, इस फिल्म का नाम शैतान है जिसमे आर माधवन और अजय देवगन जैसे बड़े सितारे शामिल है, शैतान टीजर रिलीज के साथ ही वायरल होते देर नहीं लगी ।
Shaitaan Teaser Review
हॉरर थ्रिलर और जबरदस्त सस्पेंस से भरी फिल्म शैतान रिलीज के लिए तैयार है, इसकी शूटिंग पूरी होने के बाद इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमे माधवन की दमदार आवाज ने डायलॉग बोले जा रहें हैं, इससे पहले आपने दृश्यम में अजय देवगन की एक्टिंग और सस्पेंस से भरी कहानी देखी होगी लेकिन बताया जा रहा है यह उससे भी कई गुना ज्यादा रोमांचकारी होने वाली होगी, फिल्म में भूत प्रेत से जुड़ी कहानी हो सकती है ।
टीजर में आपको कई सारे डरावने सीन्स दिखाए गए है जिसे देखते ही रोमांच के साथ रोंगटे खड़े हो जाने पक्के हैं, माधवन का डायलॉग ही किसी को भी डराने के लिए काफी है, उसके बाद वह शैतानी हसीं हंसते है जिसे देखने अपने आप में एक अलग तरह का आनंद देता है ।
Shaitaan Teaser Viral
टीचर को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है जिसके बाद यह कुछ ही घंटे में तेजी से वायरल हो गया और इसको लाखों व्यूज के साथ हजारों लाइक्स और कमेंट्स भी प्राप्त हो रहे हैं, टीचर में अजय देवगन ज्योतिका और आर माधवन को देखा जा सकता है। फिल्म की रिलीज डेट 8 मार्च 2024 ते की गई है इस दिन इस सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।