Sarfira Teaser Released: खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की नई मूवी सरफिरा का टीजर रिलीज हो गया है फिल्म में एकदम नई कहानी है और इसमें बताई गई कहानी लोगो को प्रेरणा देगी, टीजर के साथ ही इसमें कास्ट और रिलीज डेट का भी खुलासा हो गया है सरफिरा ओटीटी पर आएगी या नही इसके बारे में भी एक बड़ी बात अक्षय ने बताई है जानिए ।
Sarfira Teaser Akshay Kumar
अक्षय कुमार ने वर्ष 2023 में सेल्फी ब्यूटीफुल डिजास्टर ओमजी 2 और मिशन रानीगंज जैसी कई सफल फिल्में दी हैं अभी कुछ ही दिनों पहले उनका संभोग गाना यूट्यूब पर वायरल हुआ था इसके बाद अब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का टीजर रिलीज हो गया है ।
Sarfira Release Date
यह फिल्म साउथ की एक प्रसिद्ध फिल्म सुराराई पोत्रू का रीमिक्स बताई जा रही है, कहा तो यह भी जा रहा है की फिल्म की कहानी में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है टीजर में देखने को मिलता है कि अक्षय कुमार एक बाइक में हाथ छोड़कर सवारी करते हुए नजर आते हैं मार उड़ी नाम का डायलॉग कई बार बोला जाता है और फिर अक्षय कुमार एक प्लेन के आगे खड़े दिखाई देते हैं । टीज़र के कैप्शन में ही अक्षय लिखते हैं बड़े सपने देखो ताकि लोग आपको पागल कहें “सरफिरा” सिर्फ सिनेमाघर में 12 जुलाई 2024 को आएगी ।
Sarfira movie Cast
फिल्म की डायरेक्ट सुधा कोंगारा प्रसाद हैं जिन्होंने पहले भी कई सारी प्रसिद्ध फिल्में दी हुई हैं इसके अलावा इसके प्रोड्यूसर अरुण भाटिया, ज्योतिका श्रवण, और सूर्य शिव कुमार हैं फिल्म की कास्ट में लीड रोल में अक्षय कुमार राधिका मदन परेश रावल और सीमा विश्वास हैं ।