गिरने पर भी नही टूटेगा Samsung Xcover 7 स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड रेटिंग वाले फोन में है 50MP कैमरा 

Samsung Xcover 7 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया गया है यह हैंडसेट अपने आप में काफी खास होने वाला है क्युकी ide मिलिट्री ग्रेड की रेटिंग के साथ IP 68 रेटिंग भी मिली हुई है यह न तो ऊंचाई से गिरने पर टूटने वाला है ना ही पानी से भीगने पर खराब होने वाला है जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और खूबियों से जुड़ी सारी जानकारी ।

Samsung Xcover 7

पहली बार सैमसंग की तरफ से आने वाले फोन में मिलिट्री लेवल की मजबूती मिलेगी इस फोन को MIL – STD 810H रेटिंग के साथ में IP68 भी प्राप्त है जिसके साथ इसे 1.5 की ऊंचाई से गिरने और पानी में डूब जाने पर भी चलाया जा सकेगा इसके साथ ही फोन में 50MP का पावरफुल कैमरा भी मौजूद है ।

Samsung Xcover 7 Launch Date and Price in India

Samsung Xcover 7 specification

शुरुआत करें इसके फीचर्स की तो फोन में 6.6 इंच की फुल HD PLS LCD 60Hz वाली स्क्रीन में वाटर ड्रॉप 5MP फ्रंट कैमरा और 50MP का सिंगल बैक कैमरा मिलने वाला है फोन का बैक पैनल ऐसा है की इसमें कवर लगाने की आवश्यकता कभी नही पड़ने वाली है । 

Samsung Xcover 7 Launch Date and Price in India

इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ में डाइमेंसिटी 6100 प्लस चिपसेट इंस्टॉल मिलता है, फोन में 4050 mAh बैटरी है 38W charger टाइप सी पिन के साथ में दिया जायेगा इसकी बैटरी 38 घंटे तक का टॉकटाइम देती है, इसमें सैमसंग का one UI इंस्टॉल मिलेगा और एंड्रॉयड के सबसे लेटेस्ट 14 वर्जन पर यह काम करेगा इसके अलावा फोन में mali G57 MC2 ग्राफिक्स के साथ में 6GB और 128GB रैम स्टोरेज का विकल्प मिलेगा ।

FeatureDescription
Display6.6-inch Full HD PLS LCD screen with Waterdrop notch
Front Camera5MP
Rear Camera50MP single camera
BuildMIL-STD 810H rating, IP68 water and dust resistance
ProcessorOcta-core processor with Dimensity 6100 Plus chipset
Battery4050mAh battery with 38W Type-C pin charger, providing up to 38 hours of talk time
Operating SystemSamsung One UI based on Android 14
GraphicsMali G57 MC2
RAM/Storage6GB RAM and 128GB internal storage
Launch DateFebruary 6, 2024
Price in India₹27,208

Samsung Xcover 7 Launch Date and Price in India

6 फरवरी 2024 को इस फोन को भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जा चुका है यह खास तौर पर उन लोगो के लिए बनाया गया है जो ट्रेकिंग करने के शौकीन है या जिनका काम जोखिम भरा होता है ऐसे में फोन को सुरक्षित और मजबूत होना जरूरी हो जाता है इसे सैमसंग की वेबसाइट और अन्य मार्केट प्लेस से खरीदा जा सकता है । इस फोन की कीमत 27,208 रुपए है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top