दक्षिण कोरिया की कंपनी Samsung ने Samsung M55 5G का टीजर लॉन्च करते हुए “Mega Camera” कैप्शन पर फोन को टीज करते हुए इसके फीचर्स और स्पेक्स लॉन्च कर दिए है। मिड रेंज की कीमत वाला ये स्मार्टफोन अब भारतीय बाजार में प्रवेश करेगा। आइए जाने इसके बारे में विस्तार से –
Samsung M55 5G के स्पेक्स
डिस्प्ले | 6.7 इंच FHD+ Super AMOLED Plus डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 778G+ 5G प्रोसेसर |
रैम | 6GB/8GB |
स्टोरेज | 128GB/256GB |
रियर कैमरा | 64MP (मुख्य) + 12MP (अल्ट्रा-वाइड) + 5MP (मैक्रो) |
फ्रंट कैमरा | 32MP |
बैटरी | 5000mAh, 25W फास्ट चार्जिंग |
ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 13, One UI 5.0 |
कनेक्टिविटी | 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, USB Type-C, NFC |
अन्य फीचर्स | इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक, IP67 रेटिंग |
कीमत | ₹25,999 (6GB/128GB) |
Samsung M55 5G की बैटरी
इस फोन में आपको 5000 MaH बैटरी और उसके साथ ही 25W का चार्जर काम करेगा जो कंपनी फोन के साथ नही देती हे। चार्जर छोटा और अच्छी क्वालिटी का होगा और बताया जा रहा हे की यूसेज के हिसाब से बैटरी पूरे 2 दिन तक चलने का अनुमान है।
Samsung M55 5G का कैमरा
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ये फोन 50MP के मैन OIS कैमरा , 8MP के अल्ट्रा वाईड और 2MP के मैक्रो कैमरा से लेस हे। साथ ही फोन के आगे सेल्फी के लिए 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया हे।
Samsung M55 5G का स्क्रीन
6.7 इंच का Amoled+ display इसमें आपको देखने को मिलेगा जो की FHD+ रेजोल्यूशन के साथ सैमसंग लांच करेगा। इसी के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट और 5000nits की पीक ब्राइटनेस भी इसमें आपको देखने को मिलेगी।
Samsung M55 5G का सॉफ्टवेयर
Samsung द्वारा उनका One UI का लेटेस्ट वर्जन One UI 6.0 इसमें आपको pre-installed देखने को मिलेगा जिसके साथ कंपनी के कुछ बढ़िया ऐप्स जैसे की सैमसंग Knox की सिक्योरिटी जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। एंड्रॉयड 14 वर्जन इसमें ऑटोमैटिक अपडेटेड दिया जायेगा और साथ ही इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें शामिल हे।
Samsung M55 5G का RAM/ROM और प्रोसेसर
इसमें Qualcom का Snapdragon 7 Gen 1 Processor वाला चिपसेट लगाया जाएगा और साथ ही 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज इसमें दिया जाएगा। इसके साथ ही WIFI 6.0 , Bluetooth 5.2 , USB Type C और NFC tag जैसे कनेक्टिविट फीचर इसमें देखने को मिलेंगे।
Samsung M55 5G की कीमत
इसकी कीमत लगभग 45,000₹ से लेकर 50,000₹ के बीच में रिवील होगी जिसमे आपको 2 कलर वेरिएंट – डार्क ब्लू और लाइट ग्रीन देखने को मिलेंगे।
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.