window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

52% डिस्काउंट पर Samsung Galaxy Z Flip3 5G जल्द खरीदें ऑफर खत्म होने से पहले 

सैमसंग गैलेक्सी की Z Flip Series ने पिछले साल खूब सुर्खियां बटोरी थी, यह जबरदस्त डिवाइस खूबसूरत डिजाइन और मजबूत फिल्म बिल्ड क्वालिटी की वजह से फेमस हुआ था फिलहाल इस पर 52 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है जिसके साथ इस खरीदना है फायदे का सौदा साबित होने वाला है जानिए इससे जुड़ी सारी जानकारी ।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G

सैमसंग ने वर्ष 2023 में Z Flip Series लॉन्च की थी इसमें सैमसंग के तीन फोल्डेबल फोन मार्केट में आए थे इन फोंस ने बेहतर फीचर्स, मजबूत और दमदार क्वालिटी की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थी, इन फोन में आपको 256 जीबी तक की स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया था साथ में सैमसंग का दमदार कैमरा और बेहतर डिस्पले क्वालिटी खास थी ।

Samsung Galaxy Z Flip3 5G Specifications 

Also Read: आधी कीमत पर मिल रहा है यह 11GB रैम वाला स्मार्टफोन जानिए POCO C51 स्मार्टफोन के बारे में 

Samsung Galaxy Z Flip3 5G Specifications 

फोल्डेबल फोन का ट्रेंड चलते ही सैमसंग ने भी अपने हाथ पीछे नहीं रखे और Z Flip Series को लांच किया इसमें Z Flip3 स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 426 पिक्सल पर इंच डेंसिटी वाला तगड़ा डिस्प्ले दिया गया है डिस्प्ले डायनेमिक अमोलेड क्वालिटी का आता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट है, इसमें सैमसंग का 10 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है और बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे एलईडी फ्लैशलाइट के साथ में हैं। 

Samsung Galaxy Z Flip3 5G Specifications 

हालांकि फोल्डेबल फोन में बड़ी बैटरी देना संभव नहीं होता है फिर भी इस फोन में आपको 3300mAh की बैटरी देखने को मिलती है जिसके साथ में 15 वाट का टाइप सी फास्ट चार्जर प्रोसेसर की बात करें तो उसमें स्नैपड्रेगन का 888 ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ 8GB की रैम और 128GB और 256GB के दो स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं फोन को गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन प्राप्त है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।

Also Read: वीवो जल्द लॉन्च करेगा Vivo Y200e 5G स्मार्टफोन 16GB रैम और मिलेगा 108MP कैमरा जानिए लॉन्च की तारीख, कीमत और सभी फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip3 5G Specifications 

Samsung Galaxy Z Flip3 5G Price Discount

पिछले वर्ष दिवाली के मौके पर इसने धुआंधार सेल के रिकॉर्ड बनाए थे उस समय इसकी कीमत में कमी लाई गई थी लेकिन फिलहाल यह अपने सबसे निचले कीमत पर मिल रहा है फ्लिपकार्ट ने इस पर 52% तक का डिस्काउंट दिया है जिसके बाद इसकी कीमत 45,999 रुपए हो जाती है यह कीमत 128 जीबी वाले वेरिएंट की है ।

Also Read: Hanuman Box Office Day 21: फाइटर हो गई फेल हनु मैन का जलवा बरकरार, 21 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए इतना करोड़ रुपए 

8,999 में Moto G24 Power 6000mAh बैटरी 8GB रैम के साथ फरवरी में होगा लॉन्च

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top