window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India : iPhone छोड़ इसे पसंद कर रहे लोग, 200MP कैमरा और ये खास फीचर्स ! 

Samsung Galaxy S24 Ultra का इंतजार हुआ खत्म जल्द ही मार्केट में आएगा S सीरीज का बादशाह, काफी लंबे समय तक अपने स्मार्टफोन के हाई क्वालिटी कैमरा की वजह से चर्चा में बने रहें गैलेक्सी S 23 के बाद अब S 24 को मार्केट में उतारने तय कर लिया है, इस नए फोन में आपको इसमें एक नया फीचर्स जोड़ा गया है जिसके बारे में आपको जरूर से पता होना चाहिए ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Leaks

Samsung अपनी फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन के लिए जाना जाने वाला ब्रांड है इसी में Galaxy S सीरीज का नाम सबसे आगे आता है पिछले दिनों आपने ऐसी बहुत ही खबरें पढ़ी होंगी जिसमे बताया गया की Samsung Galaxy S23 चांद की तस्वीरें लेने में माहिर है फिर कई यूट्यूबर्स जैसे Mrwhosetheboss ने इसे गलत साबित किया और बताया की Samsung ने अपने सॉफ्टवेयर को ट्रेन किया है जिससे वह चांद जैसे दिखने वाले किसी भी वस्तु को चांद समझ कर अपने हिसाब से अच्छी फोटो बना दिया करता था ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Leaks

इस फोन में भी आपको वैसा ही कुछ AI का इस्तेमाल दिखने वाला है, यह फोन 3 वेरिएंट Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Plus और Samsung Galaxy S24 Ultra में लॉन्च होगा । इस सैमसंग अपकमिंग स्मार्टफोन के लिए ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India

लॉन्च के विषय में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है फिर भी कई टेक्नोलॉजी साइट्स पर यह बताया गया है की इसे 17 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Display & Camera

iPhone के जितनी कीमत देने के बाद ये फोन आपको सबसे अच्छे अनुभव की डिस्प्ले क्वालिटी देने वाला है यहां आपको 6.8इंच की Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जो 1440×3200 रेजोल्यूशन के साथ आता है स्क्रीन में 516 पिक्सल पर इंच PPI डेंसिटी के साथ हाई क्वालिटी फोटो और विडियोज का आनंद मिलेगा पंच होल डिस्प्ले डिजाइन होगा और रिफ्रेश रेट 120Hz फोन में काफी कम बेजल्स को रखा गया है जो की ओवरऑल एक बढ़िया यूजर एक्सपीरियंस देने वाला होगा । खास बात होने वाली है की इसका कैमरा 200 मेगा पिक्सल का रहेगा साथ में 12+10+50 मेगा पिक्सल के 3 अन्य कैमरा भी होंगे । फ्रंट कैमरा फिलहाल 12 मेगा पिक्सल का ही रखा गया है ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India : iPhone छोड़ इसे पसंद कर रहे लोग, 200MP कैमरा और ये खास फीचर्स !
Samsung Galaxy S24 Ultra Display & Camera

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery

बैटरी के मामले में सैमसंग ने यह कोई अपडेट नहीं किया है अभी भी आपको 5000 mAh की बैटरी ही मिलेगी हालांकि यह अच्छी बात है की इसके सॉफ्टवेयर में कई बदलाव किए गए है जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है पहले के मुकाबले यह ज्यादा लंबे समय तक चलेगा, चार्ज करने के लिए आपको यूएसबी टाइप सी पोर्ट की सुविधा दी जाएगी जिसके साथ यह फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा । कंपनी के अनुसार इसे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है, जिसके लिए आपको 45W का चार्जर इस्तेमाल करना होगा ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

सैमसंग लंबे समय से अपने ग्राहकों को अपना खुद का OneUI चलाने दे रहा है जिसमे समय के साथ कई अपडेट भी किए जाते हैं, इस बार यह फोन स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 प्रोसेसर वाला होने वाला है इसके अलावा यहां 12GB की रैम के साथ 256 GB, कुछ अन्य खास बात जैसे यह पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है इसे IP68 रेटिंग प्राप्त है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।

Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date in India : iPhone छोड़ इसे पसंद कर रहे लोग, 200MP कैमरा और ये खास फीचर्स !

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

कीमत के बारे में अभी तक कंपनी की तरफ से कोई पुष्टि नहीं की गई है लेकिन तमाम खबरों की माने तो इसे लगभग ₹92,999 में भारत में लॉन्च किया जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top