Samsung Galaxy S21 FE 5G Offer Price फ्लिपकार्ट की रिपब्लिक डे सेल पर अगर आप खरीदारी करने से चूक गए हैं तो हम आपके लिए लाए हैं ऐसी जानकारी जिस पर आपको तगड़ा फायदा होने वाला है इस समय फ्लिपकार्ट पर सैमसंग की एस सीरीज के स्मार्टफोन पर 54% डिस्काउंट मिल रहा है, इसकी कीमत पर 41000 की सीधे छूट दी जा रही है और अन्य कई ऑफर भी उपलब्ध हैं जानिए इस फोन के बारे में सारी जानकारी ।
Samsung Galaxy S21 FE 5G
सैमसंग में कुछ समय पहले s24 सीरीज को लांच किया है इसके बाद ब्रांड ने अपने पिछले कई सारे स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट देकर जल्द से जल्द स्टॉक खत्म करने की तैयारी बनाई है इस कारण गैलेक्सी s21 FE 5G स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर 41,000 कम कीमत पर बेचा जा रहा है, इस फोन को 4.3 की रेटिंग प्राप्त है और 32 मेगापिक्सल सेल्फी 8GB रैम और तगड़ा डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले इसके खास फीचर्स है ।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Specifications
सैमसंग का सबसे खास फीचर्स उसका कैमरा होता है इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और बैक पैनल पर आकर्षक कैमरा सेटअप है जिसमें तीन कैमरे हैं इसमें से दो कैमरे 12MP और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी है जिसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी दिया गया है इस फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच का है इसके पिक्सल डेंसिटी 403 पिक्सल पर इंच की है यह डायनेमिक अमोलेड डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट पर चलता है ।
Specification | Details |
---|---|
Original Price | ₹74,999 |
Offer Price | ₹41,000 (54% discount) |
Additional Bank Offer | 10% discount on select bank cards |
Effective Discount | Up to 65% after bank offers |
Display | 6.4-inch Dynamic AMOLED, 120Hz refresh rate |
Front Camera | 32 Megapixels |
Rear Cameras | Triple setup – 12MP + 12MP + 8MP with LED flash |
Processor | Exynos 2100 Octa-Core |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB (non-expandable) |
Battery | 4500mAh with 25W fast charging (Type-C) |
Operating System | Android 12 |
Colors | Black, White |
Charging Time | 30 minutes for 50% charge |
Ratings | 4.3 out of 5 |
एंड्रॉयड 12 वर्जन पर चलने वाला यह बेहतरीन स्मार्टफोन सैमसंग के एक्सीनोस 2100 ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है जिसमें 8GB की रैम और 128GB की नॉन एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है इसमें स्टोरेज के लिए एक और वेरिएंट है जिसमें 256GB की स्टोरेज मिलती है फोन दो कलर ब्लैक और वाइट में आता है इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसे टाइप सी 25 वाट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है इसे 50% तक चार्ज होने में मात्र 30 मिनट का समय लगता है ।
Samsung Galaxy S21 FE 5G Price Drop
लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 74,999 रुपए थी जिस पर इस समय फ्लिपकार्ट ने सीधे 41,000 की छूट दे दी है यानी कि यहां आपको 54% तक का सीधा डिस्काउंट मिलता है इसके अलावा इसमें कई बैंक के ऑफर्स पर 10% का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है इस फोन को खरीदने पर कुल छूट 65% तक की हो सकती है यानी 75,000 का फोन अब 25,000 से 30,000 रुपए के बीच में मिल सकता है ।