Samsung Galaxy M55 5G Launch Date कुछ समय पहले अपनी Galaxy S24 Series को मार्केट में लॉन्च किया था जो की एक प्रीमियम रेंज की सीरीज थी इसमें सभी स्मार्टफोन एक लाख से ऊपर की कीमत के आते हैं, काफी समय बाद सैमसंग में एक और नए स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च करने का फैसला किया है जो मीडियम बजट रेंज वाले ग्राहकों पर केंद्रित होगा इसे कुछ ही समय पहले सैमसंग की वेबसाइट पर नोटिस किया गया था । 8 मई 2024 इसके लॉन्च की प्रस्तावित तारीख है ।
Samsung Galaxy M55 5G
सैमसंग की एम सीरीज में एक और नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है इस डिवाइस को सैमसंग की ऑफिशल वेबसाइट पर कुछ समय पहले देखा गया था जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी इसे मार्केट में लॉन्च किया जाएगा इस फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 6000 माह की बड़ी बैटरी जैसे कई आकर्षक फीचर्स हैं ।
Samsung Galaxy M55 5G Specifications
यह फोन तगड़े लेवल के प्रोसेसर के साथ आता है इसमें स्नैपड्रैगन 7 गन 1 का चिपसेट इस्तेमाल किया गया है ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ में 8GB की रैम और 128 बीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के कॉन्बिनेशन के साथ या फोन मिलेगा इसकी स्टोरेज को एक टीवी तक बढ़ाया जा सकेगा फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 वर्जन होगा
इस फोन में 6.78 इंच की बड़ी डिस्प्ले जो की एमोलेड स्क्रीन होगी मिलेगी इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है बैक पैनल पर 4 कमरे 64 मेगापिक्सल के साथ में 8 मेगापिक्सल 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन कमरे एलईडी फ्लैशलाइट के साथ में होंगे । फोन की बैटरी 6000 माह की होगी जिसके साथ 45 वाट का टाइप सी फास्ट चार्जिंग चार्ज होगा इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 5 के प्रोटेक्शन के साथ दिया जाएगा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है ।
Feature | Specification |
---|---|
Brand | Samsung |
Model | Galaxy M55 5G |
Launch Date | May 8, 2024 |
Processor | Snapdragon 7 Gen 1 Octa-core |
RAM | 8GB |
Internal Storage | 128GB (Expandable, storage can be increased up to 1TB) |
Operating System | Android 12 |
Display Size | 6.78 inches |
Display Type | AMOLED |
Front Camera | 32 MP |
Back Camera | 64 MP + 8 MP + 5 MP + 2 MP (Quad-camera setup) |
Battery Capacity | 6000mAh |
Charging Type | 45W Type-C Fast Charging |
Screen Protection | Gorilla Glass 5 |
Fingerprint Sensor | Yes |
Price | Estimated at ₹32,990 |
Samsung Galaxy M55 5G Price
सोशल मीडिया और कई समाचार चैनलों पर चल रही अफवाहों के हवाले से यह खबर आपके पास पहुंचाई गई है सैमसंग ने अभी इसके लॉन्च के विषय में घोषणा नहीं की है कई टेक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत ₹32990 रुपए हो सकती है ।