window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Samsung Galaxy M15 लॉन्च हो कर मचाएगा धमाल प्रीमियम का मजा देगा सस्ते में तगड़ी रैम के साथ होगी बड़ी डिस्प्ले जानिए सभी फीचर्स और कीमत कितनी होगी 

Samsung Galaxy M15 Launch Date सामने आते ही कई सारे ग्राहक इसे खरीदने के लिए तैयार हो गए हैं इसमें सैमसंग के प्रीमियम सॉलिड फीचर्स का मजा इस बार सस्ते में मिलने वाला है। यह 15,000 की कैटेगरी में आने वाला स्मार्टफोन होगा, इसलिए इसका नया Samsung Galaxy M15 अप्रैल 2024 में लॉन्च होने के लिए तैयार है ।

Samsung Galaxy M15 

सैमसंग की गैलेक्सी M series पिछले कई सालों से लगातार अच्छे परिणाम देती रही है चाहे बात ग्राहकों की हो या फिर खुद ब्रांड को दोनो ही इस सीरीज का फायदा उठाते आए है । इस ब्रांड न्यू Galaxy M15 में भी 50MP कैमरा मिलेगा जो पहली बार ब्रांड सस्ते में देने जा रहा है । 

Samsung Galaxy M15 Launch Date

Samsung Galaxy M15 के फीचर्स 

जैसे की आपने अभी पढ़ा की यह सैमसंग के प्रीमियम फीचर्स को सस्ते के देने वाला है इस फोन में 50MP कैमरा होगा जो पहली बार सैमसंग किसी 15,000 रेंज के फोन में देने जा रहा है इसमें 16MP सेल्फी कैमरा होने वाला है यह भी अपने आप में खास है । फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी स्क्रीन होगी जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिली हुई है ।

Samsung Galaxy M15 Launch Date

इस फोन में सैमसंग का एक्सीनोस ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा जो फास्ट स्पीड से काम कर सकता है, फोन में 25W का चार्जर मिलेगा जिसके साथ इसकी 6000 mAh बैटरी को एक घंटे में चार्ज किया जा सकता है इसके अलावा फोन 5G होगा और NFC का फीचर भी मिलने की उम्मीद की जा रही है ।

FeatureSpecification
Launch DateApril 2024
Camera50MP main camera, 16MP front camera
Display6.67-inch LCD, 120Hz refresh rate, Gorilla Glass 5
ProcessorSamsung Exynos octa-core
Battery6000mAh
Fast Charging25W, 1-hour full charge
Connectivity5G, NFC (expected)
Operating SystemNot specified
Expected Price₹15,990
Samsung Galaxy M15 Launch Date

Samsung Galaxy M15 की भारत में कीमत 

सैमसंग का यह फोन अपने आप में खास होगा क्युकी इसमें कई सारे नए फीचर्स हैं जो पहली बार किसी मीडियम रेंज फोन में मिलने वाले हैं सैमसंग ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन कई सारी टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स पर इसकी कीमत के बारे में कहा गया है की भारत में यह फोन लगभग 15,990 रूपये में मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top