window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Samsung Galaxy F54 5G सैमसंग का 25,000 रुपए वाला फोन फ्लिपकार्ट में मात्र 1,225 रुपए की किस्त पर बिना किसी चार्ज के इस तरह खरीदो 

Samsung Galaxy F54 5G EMI Offer: सैमसंग का यह बेस्ट स्मार्टफोन खरीदने के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर अब ऐसी डील उपलब्ध है जिसमे बिना किसी चार्ज के सिर्फ 1,225 रुपए की हर महीने किस्त पर खरीदा जा सकेगा ।

Samsung Galaxy F54 5G 

कोरियन स्मार्टफोन ब्रांड सैमसंग के इस फोन की रेटिंग फ्लिपकार्ट पर 23,261 लोगो ने 5 में से 4 स्टार दी हुई है और तो और अभी के समय इस पर 30% का डिस्काउंट यानी एमआरपी से 11,000 रुपए कम में खरीदा जा सकता है फिर भी अगर पैसे कम पड़ रहें हो तो इसे हर महीने की छोटी और आसान किस्त के साथ खरीदने की जानकारी लिजिए ।

Samsung Galaxy F54 5G 

Samsung Galaxy F54 5G Features 

इस फोन के विशेष फीचर्स की जानकारी यहां दी जा रही है यह फोन 8GB 256GB रैम स्टोरेज में आता है इसकी एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी 1TB की है और फोन में सैमसंग एक्सीनोस ऑक्टा कोर प्रोसेसर इंस्टॉल्ड है फोन में मुख्य 108MP कैमरा है और 2 सेंसर 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP depth सेंसिंग कैमरा भी है फ्रंट कैमरा 32MP का है ।

Samsung F54 फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ display है और 6000 mAh की भारी बड़ी बैटरी भी मिलती है, यह हैंडसेट ब्लैक और वाइट रंगो में आता है ।

विशेषता विवरण
मॉडल Samsung Galaxy F54 5G
मूल्य रुपये 24,999 (मूल मूल्य रुपये 35,999)
किस्त पर मासिक भुगतान रुपये 1,225 (नो कॉस्ट EMI में)
रैम/स्टोरेज 8GB RAM, 256GB स्टोरेज, 1TB एक्सपैंडेबल स्टोरेज
प्रोसेसर Samsung Exynos Octa-core
कैमरा 108MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ सेंसिंग, 32MP फ्रंट
डिस्प्ले 6.7 इंच, Full HD+
बैटरी 6000 mAh
रंग ब्लैक, वाइट

Samsung Galaxy F54 5G EMI Offer

11,000 रुपए की सीधी छूट के बाद इसकी कीमत 24,999 रुपए फिलहाल के लिए है इसे आसान किस्तों पर खरीदने के विकल्प ने नो कॉस्ट ईएमआई में 24 महीने तक की ईएमआई लेने पर प्रति माह मात्र 1,225 रुपए देकर इसे खरीद सकते हैं जिसके अलावा कोई भी अन्य चार्ज नहीं देने होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top