Samsung Galaxy F34 5G Price Drop: सैमसंग के बहुत से स्मार्टफोन पर इस समय अच्छी खासी डील चल रही है एक बढ़िया 5G smartphone खरीदने के लिए यह समय सबसे बेस्ट है, Samsung Galaxy F34 पर सीधे 9,000 रुपए का डिस्काउंट इसे खरीदने के लिए सबसे सही समय होने का संकेत देता है इसके फीचर्स और डिस्काउंट की पूरी जानकारी पढ़िए ।
Samsung Galaxy F34 5G
सैमसंग के जिस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए अभी तक 25,000 रुपए खर्च करने पड़ रहे थे उस पर 9000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर इसे सुनहरा अवसर बना रहा है इस फोन में सबसे बड़ी 6000mAh बैटरी, 50MP का धाकड़ कैमरा और एमोलेड डिस्प्ले और अन्य कई फीचर्स हैं ।
Samsung Galaxy F34 5G Specifications
Galaxy F34 5G में सबसे बड़ी बात इसकी 6000mAh की बैटरी होना है ये बैटरी 50 घंटे तक चलने के बैक अप देती है और 25W के टाइप सी पिन वाले फास्ट चार्जर के साथ में आती है फोन में सबसे पतला 5 नैनो मीटर का ऑक्टा कोर प्रोसेसर इंस्टॉल किया गया है इसकी चिप सैमसंग एक्सीनोस 1280 की है ।
Galaxy F34 5G में बढ़िया 50MP कैमरा है जिसमे नो शेक फीचर मिलता है जो गिम्बल का मजा देता है इसके अलावा 8 और 2 मेगा पिक्सल के दो अन्य सेंसर भी मौजूद रहेंगे फोन में बड़ी डिस्प्ले साइज 6.5 इंच की एमोलेड 120Hz स्क्रीन है। फोन 3 कलर ग्रीन, ब्लैक और पर्पल में आता है इसमें 6GB/8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज मिलती है।
Feature | Description |
---|---|
Battery | Massive 6000mAh battery providing up to 50 hours of backup with 25W Type-C fast charger |
Processor | Octa-core Samsung Exynos 1280 chip |
Camera | 50MP primary camera with gimbal-like stabilization, along with 8MP and 2MP sensors |
Display | 6.5-inch AMOLED screen with 120Hz refresh rate |
Colors | Green, Black, Purple |
RAM/Storage | Available in 6GB/8GB RAM with 128GB storage |
Original Price | ₹24,499 |
Discounted Price | ₹15,999 |
Variant | 6/128GB |
Samsung Galaxy F34 Price Drop
सैमसंग के इस फोन की कीमत काफी समय से 24,499 रुपए चल रही थी जिस पर इस समय काफी अच्छा प्राइस कट किया गया है अब इसे फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपए में 6/128GB वाले वेरिएंट को खरीदा जा सकता है।