Samsung Galaxy F13 एक लो बजट रेंज का स्मार्टफोन है जो एक अच्छा विकल्प बन जाता है उन लोगो के लिए जिन्हे 10,000 से कम वाले स्मार्टफोन को खरीदने में रुचि है, यह फोन आपकी जरूरत को पूरा करने के लिए बड़ी बैटरी और अच्छी पिक्सल डेंसिटी वाला डिस्प्ले भी देता है ।
Samsung Galaxy F13 Specifications
एक ऐसा स्मार्टफोन है जो बड़ी जनसंख्या को कवर करता है और उनके सामने एक सस्ते विकल्प के रूप में खड़ा होता है, वैसे तो सैमसंग प्रीमियम से लेकर लो बजट रंग तक सभी की मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखता है लेकिन इन सभी में कभी अपनी क्वालिटी से समझौता करता नही दिखाई देता । इस Galaxy F13 स्मार्टफोन में आपको 6000 mAh बैटरी जो बाकी कोई दूसरा ब्रांड इतने कम दाम में नही देने वाला है ।
Samsung Galaxy F13 Full features
इस फोन में सबसे पहले तो एक बड़ी स्क्रीन 6.6 इंच की है इसमें 400 PPI डेंसिटी है पीएलएस एलसीडी डिस्प्ले है, स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है जो इसकी कीमत के साथ न्याय करता है, इसमें कैमरा ट्रिपल सेटअप में है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP और 5MP+2MP के भी कैमरे हैं एलईडी फ्लैश लाइट भी काफी ब्राइट और उपयोगी है, फ्रंट कैमरा 8MP है।
फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी भी है दमदार
इस फोन को भले ही लो बजट सेगमेंट में रखा गया हो लेकिन ब्रांड की तरफ से इसमें क्वालिटी में कोई कमी नहीं रखी गई है, यहां आपको 6000 mAh दमदार बैटरी फास्ट चार्जिंग सिस्टम और टाइप सी पोर्ट की सुविधा मिलती है साथ ही साथ इसमें 4GB RAM 128GB स्टोरेज दी गई है प्रोसेसर इसमें सैमसंग का एक्सीनॉस 8 octa 850 है।
बेहद कम दाम में उपलब्ध है Samsung Galaxy F13 Price
इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से खरीदा जा सकता है सभी जगह आपको कीमत में थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिल सकता है हालांकि सैमसंग अपनी वेबसाइट पर इसे सबसे सस्ता मात्र ₹7,499 में बेच रहा है ।