12GB RAM वाले Samsung Galaxy A55 और A35 होंगे भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy A55: जब बात हो 5G फोन लेने की तो Samsung का नाम सबसे पहले आपके दिमाग में आता है, क्यों सही कहा ना? इसी आदत को और बढ़ाने के लिए Samsung ने भारत में 2 और 5G फोन लॉन्च करने के लिए अपने X अकाउंट पर “Awesome” थीम पर 2 Series के अपग्रेडेड वर्जन इस साल लॉन्च करने जा रहा है।

पिछले साल हुए लॉन्च A54 और A34 के अपग्रेडेड वर्जन और गजब फीचर्स के साथ Samsung अब Galaxy A55 5G और A35 5G भारत में लॉन्च करने जा रहा है।

टीजर के हिसाब से देखा जाए तो फोन के डिजाइन में कोई खास अंतर नहीं है लेकिन फोन के हार्डवेयर में बहुत से चेंजेस और अपग्रेड्स किए गए है जो की काफी सराहनीय बात है।

क्या होगा इनकी प्राइसप्वाइंट ?

Samsung द्वारा इनका प्राइस 14 मार्च को रिवील किया जायेगा लेकिन सूत्रों के मुताबिक इसका प्राइस कुछ इस प्रकार रहेगा –

  • A55 5G – 8GB/128GB {42,999}
  • A55 5G – 8GB/256GB {46,999}
  • A35 5G – {34,999}

क्या होगा इनका स्टोरेज, RAM, बैटरी और कलर्स?

दोनो ही फोन के स्टोरेज में 3 वर्जन निकले गए है जो की 6GB+128GB और 8GB+128GB/256GB के पैटर्न को फॉलो कर रहे है और साथ में 5000MaH बैटरी जिसमे 25W का फास्ट चार्जिंग भी उपलब्ध है।A55 में एडिशनली 12GB RAM + 256GB वेरिएंट भी उपलब्ध होगा।

Samsung Galaxy A55 5G
image: Twitter

A35 5G को 3 कलर कंफीग्रेशन में लॉन्च किया जा रहा हे – ऑसम आइसब्लू, ऑसम नेवी, and ऑसम लिलाक।

A55 5G के 2 कलर शेड्स है – ऑसम आइसब्ल्यू और ऑसम नेवी।

Samasung Galaxy A55 5G और A35 के स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर

फीचर गैलेक्सी A55 5G गैलेक्सी A35 5G
ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 Android 14
यूजर इंटरफेस One UI 6.1 One UI 6.1
डिस्प्ले 6.6 इंच सुपर AMOLED 6.6 इंच सुपर AMOLED
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
प्रोसेसर Exynos 1480 (संभावित) Exynos 1380 (संभावित)
रैम 8GB/12GB 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB/256GB 128GB/256GB

 

Samasung Galaxy A55 5G और A35 के स्पेसिफिकेशंस और सॉफ्टवेयर
image: twitter

नए सैमसंग गैलेक्सी A55 5G और गैलेक्सी A35 5G फोन लेटेस्ट Android 14 पर चलने वाले One UI 6.1 यूजर इंटरफेस से लैस हैं। दिलचस्प बात ये है कि सैमसंग ने आने वाले चार सालों में इन फोन को चार बार एंड्रॉयड ओएस अपडेट, One UI अपडेट और पूरे पाँच साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

ये दोनों ही फोन शानदार डिस्प्ले से लैस हैं। इनमे 6.6 इंच की फुल-एचडी+ (1080×2408 pixels) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर फीचर से लैस है। सेल्फी कैमरे के लिए डिस्प्ले में होल-पंच कटआउट दिया गया है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की प्रोटेक्शन है।

Galaxy A55 और A35 का कैमरा सेटअप

  • Galaxy A55 5G : इस फोन में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं – 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (ऑटोफोकस, f/1.9 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ), 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 2 मेगापिक्सल का सेंसर (f/2.4 अपर्चर). सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (f/2.2 अपर्चर) मौजूद है।
  • Galaxy A35 5G : इस फोन में भी तीन रियर कैमरे हैं – 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा (OIS, ऑटोफोकस और f/1.8 अपर्चर के साथ), 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा (f/2.4 अपर्चर). सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स

  • हर तरह से जुड़ने के साधन: ये फोन 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं, जिसका मतलब है कि आप हाई-स्पीड इंटरनेट का मज़ा ले सकते हैं। साथ ही, Wi-Fi, Bluetooth, GPS जैसे रेगुलर कनेक्शन फीचर्स भी दिए गए हैं।
  • अच्छा Type-c जैक: इन दोनों फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
  • पूरी तरह से सुरक्षित: फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा Samsung Knox Vault सिक्योरिटी फीचर भी मौजूद है जो आपके डाटा को सुरक्षित रखता है।
  • बारिश हो या धूल कोई फरक नही पड़ेगा: ये फोन IP67 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि हल्की बारिश और धूल से होने वाले नुकसान से यह सुरक्षित रहेगा।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top