window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Samsung Galaxy A55 5G Launch date in India रिलीज से पहले लीक हुए रेंडर्स तगड़े है फीचर्स और आईफोन जैसा डिजाइन

Samsung Galaxy A55 Launch Date के बारे में बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है, इस फोन के रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए है जिसकी वजह से आप अभी इसके फीचर्स और लुक्स के बारे में जानकारी कर पाएंगे, इसे 04 अप्रैल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है । फोन का फर्स्ट लुक देखने में आपको थोड़ा जाना पहचाना लगने वाला है लेकिन नए कलर के साथ यह फोन आपको नई फील और शानदार अनुभव देने के लिए तैयार है ।

Samsung Galaxy A55 5G

सैमसंग ने एक और A सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है, फोन की रिलीज डेट के बारे में जानकारी अभी सार्वजनिक करने की तैयारी नही थी पर इसके टेंडर्स के लीक होते ही इसके फीचर्स और लुक्स के बारे में तेजी से खबरे वायरल होनी शुरू हो गई है बताया जा रहा है की इसकी बॉडी की डिजाइन पुराने iPhone के बॉक्सी डिजाइन को ध्यान में रख के बनाई गई होंगी । 

Samsung Galaxy A55 5G

Samsung Galaxy A55 5G Camera & Display 

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक साइड में रखा गया है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP होने वाला है, साथ ही 12 MP और 5 MP दो अन्य वाइड एंगल कैमरा भी है फ्रंट में डिस्प्ले के अंदर पंच होल कैमरा रखा गया है डिस्प्ले पर कैमरा देखेंगे तो आपको Samsung के पुराने फोन या Motorola G54 का लुक याद आएगा हालांकि यहां फ्रंट में 32 MP कैमरा है । कैमरा का आनंद लेने के लिए इसके डिस्प्ले का जबरदस्त होना जरूरी है, 6.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले है जिसकी 405 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी है जो की एक बहुत ही आकर्षक अनुभव देने वाला होगा । 

Samsung Galaxy A55 5G Camera & Display 

Samsung Galaxy A55 5G Battery & Features 

हाल के सभी फोन की तरह ही इसमें भी आपको कुछ ज्यादा नहीं मिलने वाला है यानी के यहां भी आप 5000 mAh की बैटरी और टाइप सी फास्ट चार्जिंग पाएंगे । फोन की परफॉर्मेंस तगड़ी होगी क्योंकि यहां सैमसंग ने अपना प्रोसेसर Exynos 1380 इस्तेमाल किया है यह प्रोसेसर सैमसंग खुद बनाता है तो कुछ नया और बेहतर मिलने की उम्मीद है साथ ही रैम और रोम में आपको 6/128GB मिलेगा, फोन 5G सपोर्ट करता है और सिक्योरिटी के सभी फीचर्स उपलब्ध है ।

Samsung Galaxy A55 5G Battery & Features 

Samsung Galaxy A55 5G Price in India

किसी भी फोन के फीचर्स लीक होना एक आम बात है सबसे बड़ी बात है उसके फीचर्स का भी पता चलना, यह फोन भारतीय बाजार में ₹21,990 रुपए में आएगा । फोन में 4 रंग के विकल्प उपलब्ध होंगे जिसमें Awesome Lime, Awesome Graphite, Awesome Violet और Awesome white मिलेंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top