Samsung Galaxy A35 Release Date सामने आ गई है और इसी के साथ यह फोन भी तहलका मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है सैमसंग के कई सारे स्मार्टफोन इस वर्ष आने वाले है जिनसे से यह फोन मिड बजट रेंज में सबसे कम बेजेल्स वाला डिस्प्ले का फोन होगा इसे भारत में 11 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जाना है ।
Samsung Galaxy A35
सैमसंग के ग्राहक इस बात को अच्छे से समझते होंगे की इस ब्रांड में डिजाइन से ज्यादा क्वालिटी पर ध्यान दिया, लेकिन समय के साथ सैमसंग में भी अपडेट किया और इस फोन के साथ नैरो बेजेल्स के डिस्प्ले वाले फोन की शुरुआत कर दी गई है फोन के सभी कैमरे एक से बढ़कर एक पावरफुल है ।
Samsung Galaxy A35 Features
Samsung की तरफ जल्द ही इस फोन को मार्केट में लाया जाना वाला है इसमें आपको 5000 mAh बैटरी के साथ 25W का टाइप सी फास्ट चार्जर मिलेगा फोन में जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए एक्सीनोस 1380 चिपसेट और ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलता है ।
इसका बड़ा डिस्प्ले साइज 6.6 इंचेस का है और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड स्क्रीन शानदार व्यूइंग अनुभव देता है, इस डिवाइस में 3 कैमरे है जिसका मेन कैमरा 48MP और 8MP+2MP के भी कैमरे है फोन में 16MP सेल्फी कैमरा भी है
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 6.6 inches |
Display Type | Super AMOLED with 120Hz refresh rate |
Processor | Exynos 1380 chipset with Octa-core processor |
Battery | 5000 mAh with 25W Type-C Fast Charging |
Main Camera | 48MP + 8MP + 2MP triple rear cameras |
Selfie Camera | 16MP |
Launch Date | April 11, 2024 |
Expected Price (India) | ₹28,999 |
Samsung Galaxy A35 Launch Date and Price
इस फोन के बारे में ऑनलाइन जानकारी लीक हुई थी जिसके कारण अभी आपने इसके फीचर्स जाने लेकिन सैमसंग ब्रांड की ओर से अभी इसकी पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है Samsung Galaxy A35 को भारत में 11 अप्रैल 2024 को लॉन्च किया जायेगा जिसके बाद इसे लगभग 28,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा ।