बदलेगी भारत और माँ गंगा की तस्वीर, भारत सरकार ने दिया 2200 करोड़ से ज्यादा का Namami Gange Programme का बजट

Namami Gange Programme: भारत की नदियाँ उसके इतिहास को दिखाती हैं और जब बात माँ गंगा की होती है तो आस्था और श्रद्धा का भाव अपने आप ही आ जाता है। कुछ समय से माँ गंगा की हालत भारत में अच्छी नहीं थी इस नदी में प्रदुषण होने के कारण यह नदी काफी  गंदी हो गई थी Maa गंगा की पुरानी छवि को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने Namami Gange Programme का शुभारंभ कर दिया है जिसका अंतरगत माँ गंगा को पूर्ण रूप से साफ किया जाएगा और भारत की सबसे पवित्र नदियों में से इक माँ गंगा के मूल स्वरूप की रक्षा की जाएगी।

Namami Gange Programme से बदलेगी भारत की सबसे पवित्र नदी की तस्वीर

याह योजना भारत सरकार ने 2014 में ही शुरू कर दी थी जिसे समय-समय पर नया बजट देकर भारत सरकार माँ गंगा की देखभाल करने में जुटी है और उसके सांप एवीएन पवित्र बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रही है। इस योजना के अंतरगत भारत सरकार ने फैसला किया है कि माँ गंगा में जितनी भी जैव विविधता है उन सभी को संरक्षित किया जाएगा माँ गंगा के आस पास जितने भी पेड़ एवीएन औषधियां हैं सभी को संरक्षित कर उनके मूल स्वरूप को भारत सरकार द्वारा बचाया जाएगा।

काफी समय से देखा जा रहा है कि सीवेज की अच्छी व्यवस्था न होने के कारण शहरों का सारी गंदेगी नदियों में डाली जा रही है जिसका असर माँ गंगा  में भी दिख रहा है। इसके लिए भारत सरकार ने Namami Gange Programme के तहत Sewar ट्रीटमेंट प्लांट  बना दिया है।

Namami Gange programme

Namami Gange Programme से होंगे कई नये रोजगार के मौके शुरू

भारत सरकार द्वारा Sewer ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात कहीं गई है जिसे शहर के सारे गंदी नदियों में ना जा सके .जिसके लिए इन प्लांट को भारत सरकार द्वारा नदी किनारे ही बनाया जाएगा जिसे इस क्षेत्र में काम कर रहे लोगों की विशेषज्ञता भारत सरकार द्वार ली जाएगी और उन्हें अपनी आय को बढ़ाने का एक नया मौका मिलेगा

गंगा में काफी सारी जैव विविधता पाई जाती है जिसे बचाने के लिए भारत सरकार काफी अहम और कड़े फैसले उठा रही है इस क्षेत्र में जिसकी व्यक्ति या जिस कंपनी की अच्छी खासी समझ है उनकी मदद से भारत सरकार जैव विविधता को बचाने की पूरी कोशिश कर रही है I

Namami Gange Programme के अंतरगत ए फॉर स्टेशन की बात भी है जिसके लिए जंगलों में और माँ गंगा से जुड़े सभी पेड़ों को बचाया जाएगा जिसे मिट्टी का कटाव न हो सके और पानी का जाल न बढ़े इसके लिए वन रक्षकों की भर्ती भी भारत सरकार द्वारा की जायेगी।

Namami Gange Programme की अभी तक की सफलता

मन गंगा के नजदीक जितने भी गांव हैं उन सभी गांवों को भारत सरकार द्वारा फिर से विकसित किया जा रहा है जैसे उन गांवों का मूल स्वरूप भी वापस लाया जा सके और वहां टूरिंग में सेक्टर में बधावा दिया जा सके

भारत सरकार द्वारा माँ गंगा के किनारे sewage ट्रीटमेंट  प्लांट लगाया जायेगा जिस से की 5658.7MLD कैपेसिटी तक लेजाया जायेगा।

निष्कर्ष

माँ गंगा भारत के इतिहास में और भारत के सभी लोगों के जीवन में ही भूमिका निभाती है गंगा नदी को ना सिर्फ सरकार बाल्की हम सबके जिम्मेदरी बनती है कि हम इस नदी को साफ रखें और स्वच्छ रखें। भारत सरकार द्वारे इस नदी को बचाने के लिए Namami Gange Programme का शुभारम्भ 2014 में ही कर दिया गया था और 2023-24 में इसका बजट बढ़ा कर 2200 करोड़ से भी ज्यादा कर दिया गया है जिससे गंगा का मूल स्वरूप वापस मिला

Read More:

अब युवाओं को हुआ अपनी स्किल बढ़ना आसान PM Daksh Yojana के तहत भारत सरकार देगी स्किल development में मदद , मिलेगा रोजगार और मिलेगा 1500 रुपये प्रति महा

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top