Redmi Note 15
चीन में लॉन्च होने के बाद Xiaomi का Redmi Note 15 5G फोन अब भारत में जल्द ही एंट्री ले सकता है, यह एक बजट रेंज वाला स्मार्टफोन है जो लगभग सभी की जेब पर फिट बैठेगा, इसके फीचर्स इसको एक प्रीमियम रेंज वाला स्मार्टफोन बनाते हैं लेकिन यह मात्र 15000 की कीमत के आसपास आता है, चाहे बात हो इसके 80 वाट के चार्ज की या फिर एंड्रॉयड के 14 वर्जन से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम की यह फोन पूरी तरह समय के साथ अपडेटेड रहने वाला है इस के फीचर्स के बारे में जानते हैं ।
Redmi Note 15 में है बड़ा डिस्प्ले
मुझे जबरदस्त डिवाइस 6.73 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है इसका रेजोल्यूशन 1080×2480 पिक्सल्स है, पिक्सल डेंसिटी 407 पिक्सल पर इंच है और इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है, डिस्प्ले में पंच होल स्टाइल में एक कैमरा दिया हुआ है ।
Redmi Note 15 कैमरा क्वालिटी
यह फोन कैमरा क्वालिटी के मामले में इस रेंज में सभी स्मार्टफोन को मात देने वाला है, इसके बैक पैनल पर आपको तीन कैमरा का सेटअप मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर दिया हुआ है, जिसके साथ एक एलइडी फ्लैशलाइट भी है और उसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है । इन सभी कैमरे से आप 4K अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे ।
Redmi Note 15 के फीचर्स
जबरदस्त और स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में 8GB की रैम और 128GB की इनबिल्ट मैमोरी दी हुई है इसमें एक डेडीकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलता है जिससे आप इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं, फोन में मीडियाटेक का डायमंड सिटी 6020 चिपसेट लगा हुआ है यह ऑक्टा कोर 2.2 GHz प्रोसेसर है, रेडमी नोट 15 स्मार्टफोन में 5000 इमेज की बड़ी बैटरी है जिसके साथ 80 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर है यह डिवाइस रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।
Feature | Redmi Note 15 5G |
---|---|
Display Size | 6.73 inches |
Display Type | AMOLED |
Resolution | 1080×2480 pixels |
Pixel Density | 407 pixels per inch |
Refresh Rate | 120Hz |
Front Camera | 32MP (Punch-hole style) |
Rear Camera Setup | Triple Camera Setup |
Primary Camera | 64MP |
Secondary Camera | 13MP |
Tertiary Camera | 2MP |
Front Video Recording | 32MP – 4K Ultra HD |
Rear Video Recording | 64MP – 4K Ultra HD |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
CPU | Octa-core, 2.2 GHz |
RAM | 8GB |
Internal Storage | 128GB |
Expandable Storage | Up to 1TB (dedicated memory card slot) |
Battery Capacity | 5000mAh |
Fast Charging | 80W |
Reverse Charging | Supported |
Operating System | Android 14 |
Price in India | ₹15,990 (expected) |
15000 की रेंज में मिलेगा यह फोन
Xiaomi ने अपने कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो इस रेंज में आते हैं लेकिन यह अपने फीचर्स की वजह से काफी खास स्मार्टफोन है इसकी कीमत 15990 रुपए है जो जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है इसके लॉन्च के विषय में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ।