Xiaomi Redmi 13C 5G
Redmi के इस स्मार्टफोन का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था, यह फ्लैगशिप लेवल फीचर्स को मिड बजट रेंज में उपलब्ध कराता है और बिल्ड क्वॉलिटी और लुक्स के मामले में फैंसी डिजाइन और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है, इसके फीचर्स में 256GB स्टोरेज और फास्ट चार्जिंग खास है, इसे एक बार चार्ज करने पर यह 26 दिन का स्टैंडबाई बैटरी बैक अप देता है ।
Xiaomi Redmi 13C 5G Display
यह डिवाइस एक बड़ी डिस्प्ले और अच्छे 90Hz ke रिफ्रेश रेट के साथ आता है, इसका डिस्प्ले साइज 6.74 इंच है जो 260PPI IPS LCD डिस्प्ले है, साइड से काफी कम बेजेल्स को दिया गया है जिससे यह देखने में प्रीमियम लगता है ।
Xiaomi Redmi 13C 5G Camera
50MP मुख्य कैमरा और 0.8MP सपोर्टिंग कैमरा के साथ इसमें सॉफ्टवेयर के साथ भी काफी बदलाव लाए गए हैं जो अच्छी पिक्चर क्वालिटी देने में सक्षम है, इसमें एलईडी फ्लैश लाइट और 5MP फ्रंट कैमरा वाटरड्राप नाच के साथ दिया गया है ।
Xiaomi Redmi 13C 5G Processor
13C 5G मॉडल मीडियाटेक के के डाइमेंसिटी 6100 प्लस प्रोसेसर पर काम करता है, इसी के साथ यह आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का आनंद देता है । फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और स्प्लेशप्रूफ डिजाइन भी है । इसमें 5000 mAh बैटरी और फास्ट चार्जिंग फंक्शन है इसे यूएसबी टाइप सी पोर्ट से 18W के चार्जर से चार्ज कर सकतें हैं, हालांकि बॉक्स के अंदर आपको 10W का ही चार्जर मिलेगा ।
Xiaomi Redmi 13C 5G Price in India
इसके सभी वेरिएंट की कीमत अलग अलग है, 8/256GB ₹14,499, 6/128GB ₹12,499 और 4/128GB ₹12,999 में फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।