window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

मात्र ₹6000 में 8GB रैम और 6000mAh बैट्री वाला Redmi 10 Power स्मार्टफोन के फीचर्स है कमाल के यहां से खरीदो

Redmi 10 Power 

रेडमी 10 पावर एक ऐसा स्मार्टफोन है जो मोबाइल की मार्केट में क्रांति ला सकता है यह फोन सबसे कम दाम में एकदम टॉप लेवल के फीचर्स उपलब्ध करा रहा है इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा 6000mAh की बैटरी 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज जैसे कई धमाकेदार फीचर्स हैं जो इतने कम दाम में दूसरा कोई ब्रांड नहीं दे रहा है जानिए इस फोन के सारे फीचर्स और कहां से इसे खरीदा जा सकता है ।

Redmi 10 Power Display & Camera 

बजट रेंज के स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले और स्मूथ चलने का फीचर देना कोई आम बात नहीं लेकिन रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में आपको यह सभी मिलता है इस फोन में 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है फोन में वॉटर ड्रॉप नोच स्टाइल में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है और बैक में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे एलईडी फ्लैशलाइट के साथ में है ।

Redmi 10 Power Battery & Features

इस प्राइस रेंज के हिसाब से इस फोन में सबसे तगड़ा स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है खास बात है कि फोन में 8GB की रैम और 128GB का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है इसे आप बढ़कर 512gb तक एक्सपेंड कर सकते हैं इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइप सी पोर्ट के साथ फीचर मिलता है यह फोन आपको 18 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर देता है । इसमें एंड्रॉयड का 11 वर्जन प्री इंस्टॉल्ड है । इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसका डिस्प्ले गोरिल्ला क्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है, फोन में ब्लैक और ऑरेंज के दो कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं ।

FeatureSpecification
Display Size6.71 inches
Display TypeIPS LCD
Refresh Rate60Hz
Display ResolutionNot specified
Display ProtectionGorilla Glass 3
Front Camera5MP (Waterdrop notch)
Rear Cameras50MP (Main), 2MP (Depth)
LED FlashYes
ProcessorQualcomm Snapdragon 680 Octa-core
RAM8GB
Internal Storage128GB (Expandable up to 512GB)
Battery Capacity6000mAh
Charging Type18W Fast Charging
Charging PortUSB Type-C
Operating SystemAndroid 11
Fingerprint SensorYes
Display ProtectionGorilla Glass 3
Color OptionsBlack, Orange
Price in India₹9,899 on Amazon, ₹5,999 on Chroma (Prices may vary on different platforms)

Redmi 10 Power Price in India

जय फोन आपको अलग-अलग दामों पर कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा अमेजॉन पर इसकी कीमत 9,899 रुपए है जबकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म क्रोमा से आप इसको 5,999 रुपए में खरीद पाएंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top