Redmi 10 Power
रेडमी 10 पावर एक ऐसा स्मार्टफोन है जो मोबाइल की मार्केट में क्रांति ला सकता है यह फोन सबसे कम दाम में एकदम टॉप लेवल के फीचर्स उपलब्ध करा रहा है इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा 6000mAh की बैटरी 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज जैसे कई धमाकेदार फीचर्स हैं जो इतने कम दाम में दूसरा कोई ब्रांड नहीं दे रहा है जानिए इस फोन के सारे फीचर्स और कहां से इसे खरीदा जा सकता है ।
Redmi 10 Power Display & Camera
बजट रेंज के स्मार्टफोन में बड़ा डिस्प्ले और स्मूथ चलने का फीचर देना कोई आम बात नहीं लेकिन रेडमी 10 पावर स्मार्टफोन में आपको यह सभी मिलता है इस फोन में 6.71 इंच की बड़ी डिस्प्ले आईपीएस एलसीडी पैनल और 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है फोन में वॉटर ड्रॉप नोच स्टाइल में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा है और बैक में 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे एलईडी फ्लैशलाइट के साथ में है ।
Redmi 10 Power Battery & Features
इस प्राइस रेंज के हिसाब से इस फोन में सबसे तगड़ा स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है खास बात है कि फोन में 8GB की रैम और 128GB का कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है इसे आप बढ़कर 512gb तक एक्सपेंड कर सकते हैं इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग टाइप सी पोर्ट के साथ फीचर मिलता है यह फोन आपको 18 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर देता है । इसमें एंड्रॉयड का 11 वर्जन प्री इंस्टॉल्ड है । इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और इसका डिस्प्ले गोरिल्ला क्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है, फोन में ब्लैक और ऑरेंज के दो कलर ऑप्शंस भी उपलब्ध हैं ।
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.71 inches |
Display Type | IPS LCD |
Refresh Rate | 60Hz |
Display Resolution | Not specified |
Display Protection | Gorilla Glass 3 |
Front Camera | 5MP (Waterdrop notch) |
Rear Cameras | 50MP (Main), 2MP (Depth) |
LED Flash | Yes |
Processor | Qualcomm Snapdragon 680 Octa-core |
RAM | 8GB |
Internal Storage | 128GB (Expandable up to 512GB) |
Battery Capacity | 6000mAh |
Charging Type | 18W Fast Charging |
Charging Port | USB Type-C |
Operating System | Android 11 |
Fingerprint Sensor | Yes |
Display Protection | Gorilla Glass 3 |
Color Options | Black, Orange |
Price in India | ₹9,899 on Amazon, ₹5,999 on Chroma (Prices may vary on different platforms) |
Redmi 10 Power Price in India
जय फोन आपको अलग-अलग दामों पर कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर मिल जाएगा अमेजॉन पर इसकी कीमत 9,899 रुपए है जबकि ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म क्रोमा से आप इसको 5,999 रुपए में खरीद पाएंगे ।