Realme GT 5 Pro Launched मार्केट में कब तक आएगा और कीमत बाप रे!

Realme GT 5 Pro रीयल मी ने अपना एक और फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन मार्केट में उतार दिया है, इसके फीचर्स एकदम हाई लेवल के है, फोन में प्रोसेसर से लेकर रैम और बैटरी तक सभी एक से बेहतर एक है, 5400 mAh की बैटरी और भी बहुत कुछ सारे फीचर्स की जानकारी ।

Realme GT 5 Pro Launched

चीन की बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने हाल हीं में एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, यह लॉन्च अभी भारत में नहीं है खबर है की इसे अभी के लिए चीन में ही लॉन्च किया है जल्द ही इसे अन्य देशों सहित भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है । 12 दिसंबर को भारत में इसके लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है, बहरहाल लॉन्च की खबरों के साथ ही इसके फीचर्स और लुक की खबरें आनी शुरू हो गई है ।

Realme GT 5 Pro

Realme GT 5 Pro Launched

Realme GT 5 Pro Specs

इसे 3 कलर ऑप्शन में लाया गया है यहां Red Rock, Starry Night और Bright Moon रंग है, इसका चिपसेट क्वालकॉम का सबसे लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 SOC है, यह 3 वेरिएंट में भी आता है । 12/256GB, 16/512GB और 16/1TB के विकल्प मिल रहें है इतनी हाई लेवल स्टोरेज और रैम के साथ मल्टी टास्किंग और गेमिंग करना बड़ा ही आनंद देगा ।

Also Read : Moto G54 5G Smartphone – सिर्फ मोटोरोला दे रहा है इतने कम दाम में 12GB रैम और ये जबरदस्त फीचर्स

Realme GT 5 Pro Display & Camera 

स्मार्टफोन में 4,500 निट्स की ब्राइटनेस क्वालिटी तेज धूप में भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए आराम दायक बनाएगी, यहां 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिलता जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है, स्क्रीन में पंच होल स्टाइल में 32 मेगा पिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा साथ ही मुख्य कैमरा 50 मेगा पिक्सल का होगा बैक ने ट्रिपल कैमरा सेट अप है जिसमें दो कैमरा 50 मेगा पिक्सल के है और एक 8 मेगा पिक्सल का कैमरे सोनी कंपनी के है जो OIS और EIS सपोर्ट के साथ आते हैं ।

Realme GT 5 Pro Display & Camera 

Realme GT 5 Pro Display & Camera 

Also Read : Moto G54 5G Smartphone – सिर्फ मोटोरोला दे रहा है इतने कम दाम में 12GB रैम और ये जबरदस्त फीचर्स

Realme GT 5 Pro Price in India

इस फोन को OnePlus 12 का टक्करी कहा जा रहा है, इसकी कीमत 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट पर क्रमश: ₹39,900 रुपए, ₹46,900 रुपए और ₹50,400 रुपए चीन में लॉन्च के हिसाब से है भारत में इसके लॉन्च के बाद फीचर्स और कीमत में थोड़े बदलाव हो भी सकतें है और नही भी 12 दिसंबर 2023 को इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है ।

2 thoughts on “Realme GT 5 Pro Launched मार्केट में कब तक आएगा और कीमत बाप रे!”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top