पिछले वर्ष लॉन्च Realme C67 5G इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ग्राहकों को बहुत ही फायदेमंद डील मिल रही है, इसे दिसंबर 2023 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद अब इसके दाम में गिरावट देखी जा रही है इस समय एक 5G फ़ोन की चाहत रखने वालो के लिए यह Realme C67 5G खरीदना फायदेमंद रहने वाला हैं ।
Realme C67 5G
सर्कल कैमरा बंप की डिजाइन Realme ने अपने स्मार्टफोन पर ट्राई की थी जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया इस फोन में भी उसी सर्कल कैमरा सेटअप में 50MP वाला कैमरा मिलता है जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से ।
Realme C67 5G स्पेसिफिकेशन
बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले एक साथ किसी फोन में मिल जाना किस्मत की बात होती है लेकिन यह किस्मत ग्राहकों के लिए इस फोन में मिल सकती है इसके अंदर बड़ा 6.72 इंच की बड़ी साइज में एलसीडी स्क्रीन जिसमे 120Hz का रिफ्रेश रेट है और 550 निट्स की ब्राइट डिस्प्ले फोन में 8 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है ।
Feature | Specification |
---|---|
Camera Setup | 50MP Circular Bump Design |
Display | 6.72-inch LCD Screen, 120Hz Refresh Rate, 550 nits |
Front Camera | 8MP |
Battery | 5000mAh |
Charging | 33W Fast Charging, USB Type-C Port |
RAM | 4GB+4GB |
Storage | 128GB |
Processor | Dimensity 6100 |
Operating System | Android 13 (Out of the box) |
Rating | IP54 |
Price (Initial) | ₹16,999 |
Price (After 23% discount) | ₹12,999 (Available on Flipkart) |
इन सब के अलावा यहां 5000 mAh बैटरी है जिसके चार्जर 33W का फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप सी पोर्ट वाला है, परफॉर्मेंस के लिए 4GB+4GB की रैम है और 128GB स्टोरेज डाइमेंसिटी का 6100 प्रोसेसर है और एंड्रॉयड का 13 वर्जन आउट ऑफ बॉक्स मिलता है फोन की रेटिंग IP54 है ।
Realme C67 5G Price Drop
काफी ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोन ग्राहकों की पसंद इसलिए बना क्युकी यह काफी सस्ते में वह सभी फीचर्स दे रहा था जो हम सभी उम्मीद करते हैं पहले यह 16,999 रुपए में खूब बिका था जो अब 23% छूट के बाद 12,999 रुपए में फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है ।