Realme 12 Pro Launch Date in India: 80W चार्जर, 50MP कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले सभी स्मार्टफोन का बाप 12 Pro series हो रहा लॉन्च, इतने में मिलेगा 

Realme ने अपने 2 ब्रांड न्यू स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख पर मुहर लगा दी है, भारत में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus को 29 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा इसी के साथ इसकी कीमत और खूबियों के बारे में चर्चा तेज हो गई है, इस दोनो ही फोन में बहुत से नए फीचर्स दिए गए और है कई बातों पर ध्यान दे कर एक नए डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी में इसे लाया गया है जानिए इन दोनो स्मार्टफोन में क्या खास होने वाला है ।

Realme 12 Pro और Realme 12 Pro Plus के फीचर्स 

यह दोनो ही स्मार्टफोन पहले की डिजाइन को फॉलो करते हुए थोड़े से बदलाव के साथ लाए गए हैं इनमें खास है इनका कैमरे सेटअप यह पूरी तरह से एक प्रीमियम स्मार्टफोन की फील देता है वेगन लेदर का बैक पैनल है जिसे स्क्रैच प्रूफ बनाया गया है, 50MP के में कैमरे में 20x जूम का फीचर भी नया है वहीं बड़ी स्क्रीन साइज और पावरफुल RAM भी इस फोन को स्पेशल बनाती है ।

FeatureRealme 12 ProRealme 12 Pro Plus
Launch Date in India29th January 202429th January 2024
Charger67W Type-C Fast Charging (80W charger rumored)67W Type-C Fast Charging (80W charger rumored)
Camera SetupTriple Camera SetupPremium Circular Setup with Triple Cameras
Primary Camera50MP50MP
Secondary Camera32MP16MP
Tertiary Camera64MP8MP
Front Camera32MP16MP
Display Size6.7 inches6.7 inches
Display TypeCurved FHD+ AMOLEDCurved FHD+ AMOLED
Refresh Rate120Hz120Hz
Touch Sampling Rate480Hz480Hz
Build MaterialVegan Leather Back PanelNot specified
RAM16GB16GB
Storage OptionsUp to 1TBUp to 1TB
Processor (12 Pro)Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1Not specified
Processor (12 Pro Plus)Qualcomm Snapdragon 7 Gen 2Not specified
Battery Capacity5000mAh5000mAh
Fast Charging67W Type-C Fast Charging67W Type-C Fast Charging (80W charger rumored)
Special Feature20x Zoom feature in the CameraNot specified
Expected Price in India₹24,990 (Realme 12 Pro)Around ₹30,000 (Realme 12 Pro Plus)

Realme 12 Pro, 12 Pro Plus Display & Camera 

इन दोनो फोन्स में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपलिंग रेट होने की बात सामने आई है, यह कर्व्ड डिस्प्ले होगा जिसमे FHD+ एमोलेड स्क्रीन के साथ एक पंच होल 32MP फ्रंट कैमरा है वहीं 12 Pro Plus में 16MP सेल्फी कैमरा होगा, बैक कैमरे की बात की जाए तो यहां पर 3 कैमरे के साथ प्रीमियम सर्कल सेटअप होगा जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP सेकेंडरी कैमरा 64MP और एक एक 8MP कैमरा भी है वहीं 12 Pro में सेकेंडरी कैमरा 32MP का है । फोन में सिम ट्रे नीचे की ओर है और दाहिनी ओर वॉल्यूम और पावर बटन दी गई हैं ।

Realme 12 Pro, 12 Pro Plus Battery & Performance

इन दोनो डिवाइस में ही 16GB की बड़ी और दमदार RAM मिलती है जिसके साथ में 1TB तक स्टोरेज विकल्प मिलने की खबर है, इसके साथ इसकी मेमोरी को बढ़ाने का फीचर भी हो सकता है, 12 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 प्रोसेसर होगा वहीं 12 Pro Plus में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 7 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, इसमें दमदार और फास्ट ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो गेमिंग के लिए इसको ज्यादा पावर देता है। 

इस सीरीज में 5000 mAh बैटरी के साथ दोनो डिवाइस आते है जिसमे 67W का एक टाइप सी फास्ट चार्जिंग वाला चार्जर होगा, कई वेबसाइट्स में इसके साथ 80W चार्जर होने की बात भी बताई गई है, खबर है की इसे मात्र 20 मिनट में 70% तक चार्ज किया जा सकेगा ।

Also Read: Vivo Y100 5G Price: 64MP कैमरा और हटके डिजाइन परफॉर्मेंस में सबको मात देगा यह फोन इतनी है कीमत 

Realme 12 Pro, 12 Pro Plus Price in India

यह फोन जल्द ही लॉन्च के बाद फ्लिपकार्ट और अन्य प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिए जायेगा, अभी Realme 12 Pro की कीमत 24,990 रुपए बताई गई है और इसके 12 Pro Plus वेरिएंट की कीमत भी इससे थोड़ी ज्यादा होगी लगभग 30,000 तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया है । 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top